ईयर एंडर 2023: साल के अंत तक भी हमास के खिलाफ नहीं जीत पाया इजराइल, गाजा हुआ पूरी तरह बर्बाद, आज भी जंग जारी

साल के अंत तक भी हमास के खिलाफ नहीं जीत पाया इजराइल, गाजा हुआ पूरी तरह बर्बाद, आज भी जंग जारी
  • हमास और इजराइल के बीच जंग जारी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। 2023 का साल इजराइल और हमास युद्ध के लिए भी जाना जाएगा। एक ऐसा युद्ध जो पूरी दुनिया में सांप्रदायिक तनाव बढ़ाने के लिए भी जाना जाएगा। साल का अंत होने वाला है लेकिन अभी भी फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास और इजराइल के बीच जंग जारी है। युद्ध की शुरुआत में इजराइल ने कहा था कि वह 7 दिनों के अंदर गाजा में छिपे हमास के आतंकियों को खत्म कर देगा। लेकिन अभी तक न ही हमास के आतंकी समाप्त हुए और न ही इजराइल हार मानने को तैयार है।

युद्ध की शुरुआत 7 अक्टूबर को सुबह 6.30 बजे हुई थी। पहले हमास के आतंकियों ने गाजा से इजराइल पर करीब 20 मिनट में 5000 रॉकेट दागे। जिसे इजराइल का रडार रोकने में विफल रहा। हमले में इजराइल की राजधानी तेल अवीव, स्देरोट और अश्कलोन शहर की कई इमारतें नष्ट हो गई। जब तक इजराइल इस पूरे मामले को समझ पाता, तब तक हमास के आतंकी हैंग ग्लाइडर, मोटराइज्ड ग्लाइडर, बुलडोजर और बाइक के जरिए इजराइल की सीमा के अंदर घुस आए। सबसे पहले हमास के आतंकियों ने इजराइल के आम नागरिकों को बंधक बनाया और फिर कई इजराइली नागरिकों को मौत के घाट उतार दिया। इसके तुरंत बाद इजराइल ने हमास के खिलाफ जंग का ऐलान कर दिया।

हमास केवल 7 अक्टूबर को इजराइल पर हावी दिखा। इसके अगले दिन से आज तक इजराइल की सेना हमास पर लीड लिए हुए हैं। 8 अक्टूबर को इजराइल जवाबी कर्रवाई करते हुए गाजा में हमास के ठिकानों पर हमला करना शुरू कर दिया। इस दौरान इजराइल भी बदले की कार्रवाई करते हुए गाजा पर हमला किया। जिसमें आम नागरिकों की भारी संख्या में मौत हुई। पहले सात अक्टूबर को इजराइल में मौत का ऐसा तांडव हुआ कि पूरी दुनिया इस खबर से हैरान रह गई। पहले हमास के आतंकियों ने रॉकेट्स के जरिए हवाई हमले किए और फिर जमीन हमले में एक के बाद एक इजराइली नागरिकों को मारते चले गए। इस दौरान आतंकवादियों के सामने जो भी आए मौत के मुंह में समाते चले गए। 7 अक्टूबर के दिन इजराइल में करीब 300 नागरिक मारे गए। इसके अगले दिन इजराइली सेना ने गाजा पट्टी पर इस कदर गोला बारूद बरसाया कि हमास के आतंकी भी इसकी कल्पना नहीं की होगी। देखते ही देखते गाजा की ऊंची इमारतें इजराइली रॉकेट्स के चलते जमींदोज होने लगी। बस बची तो चारों ओर चीख पुकार का मंजर।

युद्ध के शुरुआती दिनों का मंजर

हमास और इजराइल के बीच हुए युद्ध के शुरुआती तीन-चार दिनों में ही पूरी दुनिया दो भागों में बटने लगी। जहां हमास का साथ अरब देशों ने दिया। वहीं, इजराइल के साथ अमेरिका और यूरोपीय देश खड़े दिखे। हालांकि, अब अमेरिका इजराइल से युद्ध विराम की सलाह दे रहा है। इजराइल ने पहले उत्तरी गाजा में हमास के आतंकियों को खत्म किया। अब इजराइल दक्षिणी गाजा में अपने पैर पसार रहा है। इजराइल उत्तरी गाजा की ही तरह दक्षिणी गाजा में भी अस्पताल को निशाना बना रहा है। जिसके चलते रॉकेट्स से घायल हुए नागिरकों को इलाज करवाने में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

विवाद की वजह

इस दौरान हमास के सैन्य कमांडर मोहम्मद डेफ ने कहा था कि इसी साल अप्रैल में इजराइल ने येरूशलम के अल-अक्सा मस्जिद को अपवित्र किया गया था। जिसके चलते उसने इजराइल पर हमला किया है। मोहम्मद डेफ के मुताबिक, हमास ने इजराइल के खिलाफ एक नया सैन्य अभियान शुरू किया। जिसका नाम "ऑपरेशन अल-अक्सा स्टॉर्म" रखा गया। इसी के तहत उसने 7 अक्टूबर को इजराइल पर तड़के करीब पांच हजार रॉकेट्स दागे।

फिलिस्तीनी क्षेत्र का एक छोटा सा शहर गाजा पट्टी मिस्र और इजराइल के मध्य भूमध्यसागरीय तट स्थित है। यह क्षेत्र फिलिस्तीन अरबी और बहुसंख्य मुस्लिम बहुल इलाका है। जिस पर 'हमास' द्वारा शासन किया जाता है। बता दें कि, फिलिस्तान और कई अन्य मुस्लिम देश इजराइल को यहूदी राज्य के रूप में नहीं मानते हैं। साल 1947 की बात है जब UN ने फिलिस्तीन को एक यहूदी और एक अरब राज्य में बांटा था। इसके बाद से ही फिलिस्तीन और इजराइल के बीच जंग जारी है।

गाजा के कई हिस्सों पर हमला

गौरतलब है कि, बीते 78 दिनों से इजराइल गाजा पट्टी में आसमानी हमलें कर रहा है। वहीं, इस युद्ध में लगभग 20,000 फिलिस्तनियों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा करीब 19 लाख लोग विस्थापित भी हो गए हैं।

Created On :   23 Dec 2023 3:33 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story