व्हाइट हाउस में सीजफायर पर बैठक: 'रूस-यूक्रेन के बीच जल्द खत्म होने वाला है युद्ध', यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ बैठक में ट्रंप का दावा, भारत-पाक सीजफायर पर फिर लिया क्रेडिट

- रूस और यूक्रेन के बीच जल्द होगा सीजफायर
- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने किया दावा
- व्हाइट हाउस में यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ की बैठक
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ सोमवार को व्हाइट हाउस में बैठक की। इस दौरान कई यूरोपीय देशों के नेता भी मौजूद थे। बता दें, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ मुलाकात के बाद ट्रंप ने व्हाइट हाउस में यूक्रेनी राष्ट्रपति के साथ ये बैठक बुलाई है। इस बैठक में डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर से भारत-पाकिस्तान के बीच ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सीजफयार कराने का क्रेडिट लेने से नहीं चूके। दरअसल, इससे पहले कई बार ट्रंप समय-समय पर दावा किया हैं कि उन्होंने पहलगाम आंतकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध उनके से हस्तक्षेप से ही रुकी थी।
ट्रंप ने रूस-यूक्रेन युद्ध के सीजफायर का किया दावा
ट्रंप ने कहा, ''मैंने 6 युद्ध खत्म किए हैं और मुझे लगा था कि शायद यह सबसे आसान होगा। यह सबसे आसान नहीं है। यह एक कठिन युद्ध है।।। भारत-पाकिस्तान, हम बड़े देशों की बात कर रहे हैं। आप इनमें से कुछ युद्धों पर नजर डालें, आप अफ्रीका जाकर देखें। रवांडा और कांगो - यह 31 सालों से चल रहा है। हमने कुल 6 युद्ध खत्म किए हैं, जिसमें यह तथ्य शामिल नहीं है कि हमने ईरान की भविष्य की परमाणु क्षमता को पूरी तरह से नष्ट कर दिया। मुझे पूरा विश्वास है कि हम इस युद्ध को खत्म कर देंगे।"
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, "युद्ध (रूस-यूक्रेन के बीच) खत्म होने वाला है। यह कब खत्म होगा, मैं आपको नहीं बता सकता, लेकिन युद्ध खत्म होने वाला है और यह सज्जन इसे खत्म करना चाहते हैं और व्लादिमीर पुतिन भी इसे खत्म करना चाहते हैं। मुझे लगता है कि पूरी दुनिया इससे थक चुकी है। हम इसे खत्म करवाएंगे।''
हमने रूस के साथ काम किया है, हम यूक्रेन के साथ काम करेंगे - ट्रंप
ट्रंप ने कहा, “हम यूक्रेन के साथ काम करेंगे, हम सबके साथ काम करेंगे। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि अगर शांति है, तो वह लंबे समय तक बनी रहे। हम दो साल की शांति की बात नहीं कर रहे हैं। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि सब कुछ ठीक रहे। हमने रूस के साथ काम किया है, हम यूक्रेन के साथ काम करेंगे। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि यह कारगर हो, मुझे लगता है कि अगर हम शांति स्थापित कर पाते हैं, तो यह कारगर होगी। मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है।”
Created On :   19 Aug 2025 1:18 AM IST