इराक में हुआ दर्दनाक हादसा: शॉपिंग मॉल में आग लगने से जिंदा झुलसे लोग, 50 लोग की हुई मौत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इराक में गुरुवार को शॉपिंग मॉल में आग लगने से 50 लोगों की मौत हो गई। न्यूज एजेंसी एएफपी के मुताबिक, यह घटना इराक के अल-कुट के एक सुपरमार्केट में हुआ है। बिल्डिंग के बड़े हिस्से में आग लग गई है। इसके बाद हवा में धुंए का गुबार नजर आ रहा है।
इराक की बिल्डिंग में आग लगने से 50 लोगों की मौत
इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक पांच मंजिला इमारत आग में धधकी रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि आग की लपटों में घिरी हुई नजर आ रही है। दमकलकर्मी बिल्डिंग में आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है। वासित प्रांत के गवर्नर मोहम्मद अल-मियाही ने न्यूज एजेंसी आईएनए को बताया, "एक बड़े शॉपिंग सेंटर में लगी इस आग में मरने वाले पीड़ितों की संख्या लगभग 50 हो गई है। हालांकि, आग लगने का सही कारण अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन आईएनए के अनुसार, गवर्नर ने कहा कि जांच के प्रारंभिक निष्कर्ष 48 घंटों के भीतर जारी किए जाएंगे।"
इराक में तीन दिवसीय शोक की घोषणा
इसके अलावा वासित प्रांत के गवर्नर ने बताया कि एक हाइपर मार्केट और एक रेस्टोरेंट में आग लगी थी। जब आग लगी, तब कई लोग खाना खा रहे थे और खरीदारी कर रहे थे। गवर्नर ने बताया कि दमकलकर्मियों ने कई लोगों को बचाया और आग बुझाई है। इस दर्दनाक हादसे की वजह से पूरे देश में तीन दिन के शोक की घोषणा की गई है। आईएनए की रिपोर्ट के मुताबिक, गवर्नर मोहम्मद अल-मायाही इमारत और मॉल के मालिक के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
Created On :   17 July 2025 1:38 PM IST