Israel-Hamas War: गाजा में एक बार फिर खाना बांटने के दौरान हुई फायरिंग, 32 फिलिस्तीनी लोगों की हुई दर्दनाक मौत...232 घायल, इजरायली सेना पर लगा आरोप

- इजरायल और हमास के बीच करीब दो साल से जारी जंग
- गाजा में खाना बांटते समय फिर गोलीबारी की घटना सामने आई
- इन घटनाओं में अब तक 49 लोगों की मौत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गाजा में एक बार फिर खाना बांटते समय गोलाबारी हुई, जिसमें 32 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई। गाजा के सरकारी मीडिया ऑफिस ने इस घटना की जानकारी देते हुए कहा कि राफा शहर में रविवार को एक सहायता वितरण केंद्र के पास इजराइली सेना ने फायरिंग की।
इसके अलावा सरकारी ऑफिस ने मध्य गाजा के नेत्जारिम कॉरिडोर में भी एक सहायता केंद्र पर गोलीबारी की गई। इस घटना में एक फिलिस्तीनी व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि 32 लोग घायल हो गए। वहीं अपने ऊपर लगे आरोपों को फर्जी बताते हुए इजरायली सेना ने कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि सहायता वितरण केंद्र के पास उनके सैनिकों की फायरिंग से कोई घायल हुआ हो।
अब तक 49 की मौत
वहीं अल-जजीरा ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया कि गाजा में 27 मई से 1 जून तक खाना बांटने के वक्त हुई फायरिंग में 49 लोगों की मौत हो चुकी है। इन घटनाओं में 300 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। एक स्वास्थ्यकर्मी ने बताया कि जब गोलीबारी हुई, उस वक्त बड़ी संख्या में लोग राफा इलाके में खाना लेने के लिए एकत्रित हुए थे।
वहीं गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने राफा में हुई इस घटना के बारे में जानकारी दी कि कुल 179 लोग घायल हुए हुए हैं, जिनमें 30 की हालत गंभीर है। मंत्रालय ने आगे कहा कि इतनी मात्रा में लोगों के घायल होने से अस्पतालों में काफी भीड़ हो गई है, जिसके चलते इमरजेंसी वार्ड, ऑपरेशन थिएटर और आईसीयू में जगह की कमी हो गई है।
Created On :   1 Jun 2025 7:52 PM IST













