Israel Qatar War: इजरायली सेना ने हमास के शीर्ष नेताओं को बनाया निशाना, ट्रंप से मिली मंजूरी!

इजरायली सेना ने हमास के शीर्ष नेताओं को बनाया निशाना, ट्रंप से मिली मंजूरी!
  • हमास के शीर्ष आतंकवादी आकाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई
  • दोहा के आसपास के इलाकों से उठा काले धुंए का गुबार
  • कतर ने जारी की चेतावनी

डिजिटल डेस्क, दोहा। इजरायल ने कतर की राजनधानी दोहा में हमास के शीर्ष नेताओं पर हमला किया। इसकी पुष्टि इजराइय के अधिकारियों ने की है। मिली जानकारी के मुताबिक, इजरायल की सुरक्षा एजेंसी शिन बेट ने इस हमले को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि बैठक कर रहे नेताओं को निशाना बनाया गया है। इस हमले की मंजरी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिली थी।

पीएम नेतन्याहू ने की ये बात

हालांकि, इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने इस अभियान को स्वतंत्र बताया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा, "हमास के शीर्ष आतंकवादी आकाओं के खिलाफ आज की कार्रवाई पूरी तरह से स्वतंत्र इजरायली अभियान था। इजरायल ने इसकी शुरुआत की, इजरायल ने इसे संचालित किया, और इजरायल इसकी पूरी जिम्मेदारी लेता है।"

इस हमले के बाद दोहा के आसपास के इलाकों से काले धुंए के बादल दिखाए दिए है। इस हमले की पुष्टि कतर के अधिकारी भी कर चुके हैं। हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि इस हमले में कितने लोगों को चोटें आई हैं या नहीं। राजधानी की सड़कों पर तनाव और भय का माहौल बना हुआ है।

कतर ने दी चेतावनी

इस हमले की तकनीकी जानकारी अभी साफ नहीं हो पाई हैं, लेकिन इजरायली सेना के प्रवक्ता ने बताया कि इजरायल की वासु सेना द्वारा यह हमला किया गया है। इस दौरान कतर एयरवेज की उड़ानों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा और दोहा से सामान्य रूस से जारी रहीं, वहीं, वायु सेना के कम से कम एक विमान ने देश की सुरक्षा पर नजर रखी जा रही है।

इस हमले को लेकर कतर सरकार ने कायरतापूर्ण और अंतरराष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन बताया है। कतर के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माजिद अल-अंसारी ने बताया कि सुरक्षा बल, सिविल डिफेंस और संबंधित एजेंसियों तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी है। इसके साथ ही प्रभावित इलाकों में सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही है। कतर ने चेतावनी दी है कि वह इस तरह के इजरायली व्यवहार को कभी बर्दाश्त नहीं करने वाला है।

Created On :   9 Sept 2025 9:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story