PM Modi Meloni Talks: भारत और इटली के बीच हुई बात, पीएम जॉर्जिया मेलोनी ने द्विपक्षीय संंबंधों को लेकर कही ये बात

- भारत-इटली स्ट्रैटेजिक एक्शन प्लान 2025-2029
- देशों के द्विपक्षीय संंबंधों को मजबूत करने पर बनी सहमति
- यूक्रेन युद्ध की वर्तमान स्थिति को लेकर हुआ विचार-विमर्श
डिजिटल डेस्क, रोम। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इटली प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के बीच फोन पर बातचीत हुई। इसकी जानकारी इटली पीएम ने सोशल साइट एक्स पर दी है। इस दौरान उन्होंने कहा कि दोनों देशों के द्विपक्षीय संंबंधों को मजबूत करने पर सहमति बनी। साथ ही उन्होंने बताया भारत-इटली स्ट्रैटेजिक एक्शन प्लान 2025-2029 को आगे बढ़ाने का संकल्प एक बार फिर से दोहराया है। दोनों पक्षों में वाणिज्य, निवेश और कनेक्टिविटी के क्षेत्र में सहयोग देने पर जोर दिया गया। इसके साथ ही भारत-मिडल ईस्ट-यूरोप कॉरिडोर (IMEC) के जरिए कनेक्शन को मजबूत किया जाएगा।
यूक्रेन संघर्ष को लेकर विचार-विमर्श
इटली पीएम ने बताया कि दोनों देशों के बीच बातचीत के दौरान यूक्रेन युद्ध की वर्तमान स्थिति को लेकर विचार-विमर्श हुआ है। इस दौरान दोनों नेताओं ने सीजफायर के लिए अंतरराष्ट्रीय प्रयासों का समर्थन भी किया है। उन्होंने आगे कहा कि शांति वार्ता और संघर्ष विराम के लिए फिर से बातचीत शुरू करने पर जोर दिया गया। इससे एक न्यायसंगत और स्थायी समाधान निकलने की उम्मीद जताई है। इस बातचीत के दौरान पीएम मेलोनी ने अंतरराष्ट्रीय स्थिरता और शांति के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया है।
नई दिल्ली में चल रही 13वीं बैठक
गौरतलब है कि भारत और यूरोपीय संघ (ईयू) के बीच इसी साल के अंत तक प्रस्तावित फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) को मजबूत कर लेंगे। इसके लिए इस सप्ताह से नई दिल्ली में दोनों पक्षों के बीच इस समझौते पर चर्चा हो रही है। यह दोनों देशों के बीच 13वीं बैठक है। बता दें कि दोनों देशों ने आठ साल के बाद यानी जून 2022 से इस मुद्दे पर बातचीत दोबारा से शुरू की थी।
भारत और ईयू के नेताओं ने निवेश, रक्षा, सुरक्षा, अंतरिक्ष, विज्ञान और तकनीक, शिक्षा, नागरिकों के आपसी से संबंधित क्षेत्रों में बात की है। इसके अलावा आतंवाद के खिलाफ भी सहयोग बना है। यानी इन बैठकों के दौरान कई सहयोगी क्षेत्रों में अपनी द्विपक्षीय रणनीति साझेदार की है। बता दें कि दोनों देश संयुक्त रणनीति कार्य योजना 2025-29 के तहत काम कर रहे हैं और उन्हें गहरा करने के लिए प्रतिबद्ध है।
Created On :   11 Sept 2025 2:06 AM IST