Trump Tariff: अमेरिका के पूर्व सुरक्षा सलाहकार के घर FBI ने मारा छापा, टैरिफ को लेकर ट्रंप पर साधा था निशाना

- पूर्व सुरक्षा सलाहकार ने ट्रंप टैरिफ की आलोचना
- ट्रंप ने रूसी तेल खरीदने के लिए भारत पर लगाया टैरिफ
- मिशन पर है FBI के एजेंट
डिजिटल डेस्क, वॉशिंगटन। भारत में अमेरिकी ट्रैरिफ को लेकर काफी बयानबाजी हुई हैं। इसी बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पूर्व सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन ने भी टैरिफ पर निशाना साधा है। इसकी उनको भारी कीमत चुकानी पड़ी है। उनके आवास पर FBI ने छापा मारा है। ये कार्रवाई सुबह के वक्त मैरीलैंड के बेथेस्डा में की गई है। जिसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर दी।
इस वजह से की छापेमारी की कार्रवाई
समाचार एजेंसी एपी की रिपोर्ट के मुताबिक, FBI की ये कार्रवाई गोपीयन दस्तावेजों के प्रबंधन के मामले में की गई हैं। हालांकि, डोनाल्ड ट्रंप के पूर्व सुरक्षा सलाहकार बोल्टन को न तो गिरफ्तार किया है और न ही उन पर किसी प्रकार के आरोप लगाए हैं। इस मामले में ट्रंप की तरफ से कोई आधिकारिक बयान भी अभी तक नहीं जारी किया गया है।
इस मामले को लेकर FBI निदेशक काश पटेल ने एक क्रिप्टिक पोस्ट किया है, इसमें उन्होंने लिखा कि कानून से ऊपर कोई नहीं होता है। FBI के एजेंट मिशन पर है। ये जानकारी छापेमारी की शुरूआत के कुछ देर के बाद दी गई थी।
पूर्व सुरक्षा सलाहकार ने क्या कहा?
जॉन बोल्टन ने सोशल मीडिया एक्स पर कहा था, "जब ट्रंप ने रूसी तेल खरीदने के लिए भारत पर टैरिफ लगाया, लेकिन चीन पर नहीं। यही कारण हो सकता है कि भारत रूस-चीन के और करीब हो गया। ट्रंप प्रशासन का यह ध्यान न देना एक अनजाने में हुई गलती है।"
अमेरिका के रिश्ते खराब
बोल्टन ने हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत के दौरान कहा, ''हमें संबंधों को होने वाले नुकसान पर ध्यान देना चाहिए। यह सोचना चाहिए कि भारत के साथ रिश्ते जल्दी से जल्दी कैसे ठीक हो सकते हैं। भारत और अमेरिका के रिश्ते खराब स्थिति में है। यह भारत को चीन और रूस के करीब ला रहा है, जो कि भविष्य में अमेरिका के लिए परेशानी खड़ी कर सकती है।"
उनका कहना हैं, "अगर ट्रंप और अमेरिका को इस बात से दिक्कत है कि भारत ने रूसी तेल को खरीदकर उसे रिफाइन कर इंटरनेशनल मार्केट में बेचा तो इस पर चर्चा होनी चाहिए। ये भी सच्चाई है कि भारत ने किसी तरह के प्रतिबंध को नहीं तोड़ा है।"
Created On :   22 Aug 2025 7:58 PM IST