Colombia Attacks: कोलंबिया में दो स्थानों पर हमले, ट्रक में ब्लास्ट के बाद पुलिस के हेलिकॉप्टर पर ड्रोन से हमला, 18 की मौत

- कोलंबिया में गुरुवार को हुए दो जबरदस्त अटैक
- सैंकड़ों लोग हुए घायल
- हमलों के पीछे सरकार ने विद्रोही संगठन FARC को जिम्मेदार ठहराया
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दक्षिण अमेरिकी देश कोलंबिया में गुरुवार को दो बड़े हमले हुए। इन हमलों में अब तक 18 लोगों की मौत हो चुकी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हमले देश के दो अलग-अलग स्थानों पर हुए। पहला कैली शहर में एयर बेस के पास एक ट्रक में हुआ। इसमें 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 70 से ज्यादा लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि ब्लास्ट मार्को फिदेल सुआरेज सेन्य एविएशन स्कूल के पास हुआ। इससे कुछ देर पहले कोकीन की फसलों को खत्म करने के लिए जा रहे पुलिसकर्मियों के हेलिकॉप्टर पर ड्रोन से हमला हुआ। इसमें 12 पुलिस अधिकारियों की मौत हो गई।
हमले में FARC का हाथ
राष्ट्रपति गुस्तावो पेत्रो ने इन हमलों के पीछे विद्रोही संगठन FARC को जिम्मेदार ठहराया है। उनका कहना है कि FARC का मकसद कोलंबियन सरकार को उखाड़ फेंकना है। हालांकि, साल 2016 में एक शांति समझौते के बाद ये संगठन भंग हो गया था। लेकिन, अभी भी देश के कई इलाकों में इस संगठन के गुट ड्रग्स की सप्लाई में एक्टिव है।
रक्षा मंत्री पेड्रो सांचेज ने विस्फोट को आतंकवादी हमला बताया। उन्होंने इसके पीछे 'नार्को कार्टेल (ड्रग्स तस्करी करने वाला गिरोह) ग्रुप गल्फ क्लान' को जिम्मेदार ठहराया है। वहीं, कैली के मेयर ने हमले की निंदा की और जिम्मेदार लोगों की जानकारी देने वालों को इनाम देने का ऐलान किया है।
कोलंबिया दुनिया का सबसे बड़ा कोकीन उत्पादक
बता दें कि कोलंबिया में बड़े पैमाने पर ड्रग्स की खेती होती है। वह दुनिया के सबसे बड़ा कोकीन उत्पादक देश है। यहां दुनिया की कोकीन आपूर्ति लगभग 70 फीसदी हिस्से का उत्पादन होता है। देश के ग्रामीण इलाकों गरीबी, बुनियादी ढांचे की कमी और सरकार की अनुपस्थिति कोका की खेती को बढ़ावा देता है। यह स्थानीय किसानों के लिए एक स्थाई आय का माध्यम है, क्योंकि कोका की फसल दूसरी पारंपरिक फसलों (जैसे कॉफी) की तुलना में ज्यादा लाभकारी और कम मेहनत वाली होती है।
Created On :   22 Aug 2025 5:14 PM IST