China Responds to US Tariffs: चीनी राजदूत ने अमेरिकी टैरिफ का दिया दो टूक जवाब, भारत के साथ रिश्ते को लेकर कही ये बात

- भारत और चीन के बीच रिश्तों में हो रहा सुधार
- भारत के साथ खड़ा है चीन
- अमेरिकी टैरिफ को लेकर चीन ने दिया ये बयान
डिजिटल डेस्क, बीजिंग। भारत और चीन के बीच रिश्तों में सुधार होते हुए दिखाई दें रहे हैं। चीन के राजदूत शू फेइहोंग ने एक बयान जारी किया, इसमें उन्होंने चीन भारत पर अमेरिका द्वारा लगाए गए टैरिफ 50 फीसदी और बढ़ाने वाली धमकी का पूरी तरह से विरोध किया है। उन्होंने कहा, "अमेरिका ने भारत पर 50% तक टैरिफ लगाया है और इससे भी अधिक टैरिफ लगाने की धमकी दी है। चीन इसका कड़ा विरोध करता है। चुप्पी केवल बदमाश को बढ़ावा देती है। चीन भारत के साथ मजबूती से खड़ा रहेगा।"
चीनी राजदूत ने ये बयान आईआईसी के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दिया है और उन्होंने यह भी कहा कि शुल्क और व्यापार 'युद्ध' वैश्विक आर्थिक और व्यापार व्यवस्था को बाधित करने का काम अमेरिका कर रहा है। उनका ये बयान तब सामने आया, जब चीनी विदेश मंत्री वांग यी दो दिवासीय भारतीय दौरे पर आए थे।
भारत और चीन के बीच बीते मंगलवार को 'स्थिर, सहयोगी और भविष्यमुखी' संबंधों की घोषणा की गई थी, जिनमें सीमा पर शांति बहाल करना, सीमा व्यापार को दोबारा से खोलना, निवेश प्रवाह को बढ़ाना और जल्द से जल्द सीधी हवाई सेवा को शुरू करना जैसे कई मुद्दे शामिल है। दोनों एशियाई दिग्गजों की 'पूर्ण' विकास क्षमता को साकार करने के उद्धेश्य की वजह से एलान किया है। ये ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्यापार और शुल्क नीतियों को लेकर भारत हमला किया है।
इससे पहले इसी हफ्तें चीनी विदेश मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारतीय विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहाकर अजीत डोभाल से मुलाकात की थी। इस दौरान दोनों देशों के बीच व्यापक चर्चाएं भी हुई थी। चीनी राजदूत ने अमेरिका द्वारा अलग-अलग देशों पर लगाए गए टैरिफ को विस्तार से बताते हुए कहा, "अमेरिका ने भारत पर 50 प्रतिशत तक का शुल्क लगाया और इसे बढ़ाने की धमकी भी दी। चीन इसका पूरी तरह विरोध करता है।"
Created On :   22 Aug 2025 12:30 AM IST