लाहौर में धमाके: एयरस्ट्राइक के बाद पाकिस्तान में ताबड़तोड़ धमाके! लाहौर में एक के बाद एक विस्फोट

- फिर दहला पाकिस्तान!
- पड़ोसी मुल्क में धमाके
- अब तक मामले की आधिकारिक पुष्टि नहीं
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच इस वक्त तनाव गहराया हुआ है। इस बीच खबर आ रही है कि पड़ोसी मुल्क में एयरस्ट्राइक के बाद लगातार धमाके हुए हैं। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, लाहौर के गोपाल नगर, नसराबाद और वॉल्टन में एक के बाद एक विस्फोट हुए। हालांकि, इस मामले की अब तक आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है। आपको बता दें कि, कुछ दिनों पहले बलूच लिबरेशन आर्मी ने पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के बोलन दर्रा में आईईडी विस्फोट को अंजाम दिया था। इस ब्लास्ट में पाक के 12 जवानों की मौत होगी थी।
धमाके की आवाज से अफरा-तफरी
बताया जा रहा है कि यह धमारे इतने जोरदार थे कि आवाज सुनते ही लोग घरों से बाहर निकल आए और चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई। इस धमाके से कितना नुकसान हुआ है इसकी अब तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
22 अप्रैल का बदला 7 मई
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकवादी हमला हुआ जिसमें 26 मासूम लोगों की मौत हो गई। इसके बाद से देशभर के लोग पाकिस्तान से बदला लेने के इंतजार में थे। 7 मई को यह इंतजार खत्म हो गया। भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पीओके में 9 आतंकवादी ठिकानों को मिट्टी में मिला दिया। इस एयरस्ट्राइक में 100 से भी ज्यादा आतंकी मारे गए।
पाक की घटिया हरकत
भारत की हवाई कार्रवाई के बाद पाकिस्तान ने एलओसी पर नापाक हरकत को अंजाम दिया। पाकिस्तानी सेना ने बुधवार को LoC से सटे पूंछ और तंगधार क्षेत्रों में स्थानीतय लोगों पर अंधाधुंध गोलीबारी की जिसमें 4 बच्चों समेत 15 लोगों ने अपनी जान गंवा दी। इसके बाद भी 7-8 मई को भी पाक की फायिंग जारी रही।
Created On :   8 May 2025 10:10 AM IST