Los Angeles Fire: लॉस एंजिल्स के आसमान में दिखे धुएं के गुबार, चेवरॉन रिफाइनरी में लग गई भीषण आग, वीडियो आया सामने

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कैलिफोर्निया के लॉस एंजिल्स में एक बड़ा हादसा हुआ है। अमेरिका के पश्चिमी तट की सबसे बड़ी रिफाइनरियों में से एक शेवरॉन रिफाइनरी में आग लग गई है। इसके बाद ही बड़ा ब्लास्ट हुआ और लोगों आसमान में बडे़-बड़े धुएं के गुबार देखने को मिले हैं। आग की वजह से ही पूरे इलाके में भी सभी लोगों को बहुत ही ज्यादा चिंता भी हो रही है और दहशत फैल गई है। आग इतनी ज्यादा तेज थी कि इसकी लपटें बहुत ही ज्यादा ऊपर तक जा रही थीं। जानकारी मिलने के तुरंत बाद ही फायरब्रिगेड की गाड़ियां भी पहुंच गई थीं।
थाम लिया गया आग को
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, लॉस एंजिल्स काउंटी की सुपवाइजर का कहना है कि, आग पर काबू पा लिया गया है। रिफाइनरी के सिर्फ उस ही हिस्से में आग लगी थी जिससे बहुत ज्यादा नुकसान की संभावना नहीं थी। एक अधिकारी का कहना है कि, फायरब्रिगेड की टीम के पहुंचन के बाद ही आग सिर्फ एक ही जगह तक ही रह गई थी।
Created On :   3 Oct 2025 1:25 PM IST