Israel Syria War: 'ड्रुज समुदाय का नरसंहार..दमिश्क को सैन्य मुक्त..', नेतन्याहू ने बताए सीरिया पर हमले के कारण, दी चेतावनी

ड्रुज समुदाय का नरसंहार..दमिश्क को सैन्य मुक्त.., नेतन्याहू ने बताए सीरिया पर हमले के कारण, दी चेतावनी
  • दो कारणों से इजराइल ने सीरिया पर किया हमला
  • भविष्य में भी जारी रहेंगे हमले
  • सीरियाई सेना हटी पीछे

डिजिटल डेस्क, यरुशलम। इजराइल ने बीते बुधवार को सीरिया की राजधानी दमिश्क पर एक जोरदार ड्रोन अटैक किया था। इसके बाद अब इरजाइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतान्याहू ने गुरूवार को एक अहम बयान जारी किया है। इसमें उन्होंने कहा कि हमने सीरिया में बड़ी सैन्य कार्रवाई की थी और यह आगे भी जारी रहेगी। इसके पीछे के उन्होंने दो कारण बताए, जिसमें पहला दमिश्क के दक्षिणी इलाके को सैन्य मुक्त बनाना है और दूसरा सीरिया में बसे ड्रुज समुदाया की रक्षा करनी है, ताकि जिन्हें वे हमारे भाइयों के भाई कहकर पुकारते हैं।

इजराइली पीएम ने कहा कि सीरियाई सरकार ने इन दोनों शर्तों का उल्लंघन किया है। उन्होंने आगे दावा किया कि दमिश्क से दक्षिण की ओर सेना भेजी गई हैं, जहां पर जाने की अनुमति नहीं है। वहीं पर ड्रुज समुदाय पर सीरिया हमले कर रहा है और उनका नरसंहार शुरू हो गया है। उन्होंने आगे कहा, 'हम इसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं कर सकते थे। इसलिए मैंने इस्राइली डिफेंस फोर्स (आईडीएफ) को जोरदार कार्रवाई के आदेश दिए।'

मजबूरन पीछे हटी सीरियाई सेना

इजराइल ने बुधवार को ड्रूज समुदाय पर हमला करने वाले समूहों और टैंको पर निशाना साधा था। साथ ही राजधानी स्थित सीरिया के रक्षा मंत्रालय पर भी हलमा किया था। इस कार्रवाई पर सीरियाई सेना को मजबूरन पीछे हटना पड़ा और अंतत: एक सीजफायर हुआ। प्रधानमंत्री ने जोर देते हुए कहा, 'यह शांति अपीलों से नहीं, ताकत के जरिए हासिल हुई है। हम सात मोर्चों पर ताकत के बल पर सुरक्षा और शांति बनाए रखेंगे।'

नेतान्याहू ने साफ करते हुए कहा कि अब भविष्य में अगर सीरिया की कोई सैन्य ताकत दमिश्क के दक्षिण की तरफ जाने की सोचेगी या फिर जेबेल ड्रूज इलाके में रहने वाले ड्रूज समुदाय को किसी प्रकार का नुकसान पहुंचता है तो उनके खिलाफ इजराइली सेना कड़ी कार्रवाई करेगी।

ड्रूज समुदाय ने इजराइल से मांगी थी मदद

प्रधानमंत्री ने बताया कि इजराइल में ड्रूज समुदाय के प्रमुख नेता शेख मवाफक तारीफ से सीरियाई ड्रूज समुदाय ने मदद की गुहार लगाई थी। उन्होंने आगे कहा कि 'जब होलोकॉस्ट के दौरान यहूदियों का नरसंहार हुआ, तब उन्होंने दुनिया से मदद मांगी लेकिन कोई नहीं आया। आज हम द्रुज समुदाय पर हो रहे हमलों को रोकने के लिए इस्राइल से मदद मांग रहे हैं।' नेतन्याहू ने कहा, 'उन्होंने सही कहा। हमने कार्रवाई की, और जरूरत पड़ी तो दोबारा करेंगे।'

Created On :   18 July 2025 1:28 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story