Nepal Gen-Z Protest: 'आपके हत्यारे का इस्तीफा आ गया', केपी शर्मा ओली के इस्तीफे पर बालेन शाह का बड़ा बयान, GenZ आंदोलनकारियों से की ये अपील

- नेपाल में Gen-Z के प्रदर्शन से भड़क रही हिंसा
- प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने दिया इस्तीफा
- बालेन शाह ने GenZ आंदोलनकारियों से की ये अपील
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नेपाल में Gen-Z के हिंसक प्रदर्शन के चलते मंगलवार को ओली सरकार के मंत्रियों के इस्तीफों की झड़ी लग गई। प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने अपने इस्तीफे का ऐलान कर दिया है। इसके बाद काठमांडू के मेयर और युवाओं में बेहद लोकप्रिय नेता बालेन शाह ने प्रदर्शनकारियों से संयम बरतने और आंदोलन को खत्म करने की अपील की है।
प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने दिया इस्तीफा
बालेन शाह ने कहा, "हमने साफ कह दिया है कि यह Gen-Z का आंदोलन है। प्रिय Gen-Z, आपके हत्यारे का इस्तीफा आ गया है तो अब धैर्य रखें। देश की जनता और धन की हानि का मतलब है कि आपकी और हमारी संपत्ति की हानि होगी। अब आपको और मुझे संयम बरतने की जरूरत है।"
उन्होंने आगे कहा कि अब आपकी पीढ़ी को देश का नेतृत्व करना होगा। बालेन ने युवाओं को जागरूक करते हुए कहा कि तैयार रहो और सेना प्रमुख से बातचीत के लिए भी तैयार रहो, लेकिन याद रखो कि बातचीत शुरू होने से पहले संसद भंग होनी चाहिए।
कौन हैं बालेन शाह
मालूम हो कि, बालेन शाह ने सिविल इंजीनियर से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वह रैपर बने और फिर राजनीति में अपनी किस्मत आजमाई। बालेन शाह ने काठमांडू के मेयर बनकर युवाओं के बीच लोकप्रियता बटोरी। इसके बाद वह पारंपरिक दलों से मोहभंग के बीच नायक बन गए।
दरअसल, नेपाल में Gen-Z आंदोलन की शुरुआत राजनेताओं के बच्चों की ऐश और सरकार की सोशल मीडिया पाबंदियों के खिलाफ हुई। शुरुआत में युवाओं ने शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन शुरू किया, लेकिन सरकार की कड़ी प्रतिक्रिया के चलते 23 लोग मारे गए और सैकड़ों घायल हुए।
अकेले काठमांडू में 18 प्रदर्शनकारियों की मौत हुई। बालेन शाह ने इस पूरे आंदोलन में युवाओं का विश्वास और समर्थन हासिल कर इसे अपना नेतृत्व दिया। सोशल मीडिया पर भी #GenZMovement जैसे हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं और जनता के बीच राजनीतिक जागरूकता की एक नई लहर दिखाई दे रही है।
Created On :   9 Sept 2025 9:29 PM IST