मकान में लगी आग, सऊदी अरब में 10 भारतीयों की मौत, 6 बुरी तरह झुलसे

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
मकान में लगी आग, सऊदी अरब में 10 भारतीयों की मौत, 6 बुरी तरह झुलसे

डिजिटल डेस्क,दुबई/नई दिल्ली. सऊदी अरब में एक मकान में आग लगने से करीब 10 भारतीयों की उसमें झुलसने से मौत हो गई। जबकि घटना में 6 लोग घायल हो गए। ये एक कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम करते थे और वे फैसलिया जिले में एक बाजार के पास रह रहे थे। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार आग शार्ट सर्किट के चलते लगी।

वहीं, इस घटना पर सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर कहा कि नजरान में हुए इस हादसे में हमने 10 भारतीयों को खो दिया है और 6 लोग बुरी तरह घायल हो चुके हैं। उन्होंने आगे कहा कि जेद्दाह में भारतीय वाणिज्य दूतावास के अधिकारी घटना के बाद नजरान जा रहे हैं।

नजरान जेद्दाह से करीब 900 किलोमीटर की दूरी पर है। सुषमा ने कहा 'मैंने जेद्दाह के महावाणिज्यदूत से बात की है। नजरान जेद्दाह से 900 किलोमीटर दूर है। हमारे कर्मी पहली उपलब्ध उड़ान से जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारे महावाणिज्यदूत नजरान के गवर्नर से संपर्क में हैं। वह नियमित रूप से ताजा जानकारी दे रहे हैं।

sushmaCapture_2

10 भारतीयों के अलावा एक अन्य व्यक्ति की मौत हुई है जिसकी पहचान नहीं हुई है। इससे पहले अरब न्यूज ने सउदी नागरिक सुरक्षा के हवाले से बताया कि दक्षिणी नजरान स्थित इस मकान में 11 कामगार मारे गए जबकि 6 घायल हो गए। ये सभी लोग भारत और बांग्लादेश से हैं। 6 कामगारों में चार भारत से हैं। संपर्क किए जाने पर रियाद स्थित भारतीय दूतावास ने पीटीआई से कहा कि इस घटना के बारे में उसके पास कोई विस्तृत जानकारी नहीं है।

 

Created On :   13 July 2017 8:43 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story