अफगानिस्तान में हमलों में 10 की मौत, 14 घायल
काबुल, 20 मई (आईएएनएस)। अफगानिस्तान में गोलीबारी की दो अलग-अलग घटनाओं में कम से कम 10 ग्रामीण मारे गए, जबकि 14 अन्य घायल हो गए। अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
प्रांतीय सरकार के प्रवक्ता तालिब मांगल ने समाचार एजेंसी सिन्हुआ को बताया, मंगलवार को एक घटना में, काबुल से 150 किलोमीटर दूर दक्षिणपूर्व में पूर्वी खोस्त प्रांत के साबरी जिले के कोराचको गांव में स्थानीय समयानुसार रात नौ बजे के आसपास रमजान की नमाज के दौरान मस्जिद के बाहर बंदूकधारियों द्वारा की गई गोलीबारी में तीन लोग मारे गए और एक बच्चा घायल हो गया।
स्थानीय मीडिया टोलो न्यूज टीवी के अनुसार, पूर्वी परवान प्रांत में चारीकार शहर के खलजई गांव में स्थानीय समयानुसार शाम सात बजे के आसपास नमाज के दौरान इसी तरह के हमले में सात ग्रामीण मारे गए, जबकि 13 अन्य घायल हो गए।
मीडिया ने आंतरिक मामलों के मंत्रालय के एक अधिकारी के हवाले से कहा कि घायलों को चारीकार के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
फिलहाल किसी भी समूह ने हमलों की जिम्मेदारी नहीं ली है।
Created On :   20 May 2020 5:31 PM IST