अर्जेटीना में कोरोना के 109,608 नए मामले

Coronavirus Argentina Updates Today: 109,608 new cases of corona in Argentina
अर्जेटीना में कोरोना के 109,608 नए मामले
कोरोना केस अर्जेटीना में कोरोना के 109,608 नए मामले
हाईलाइट
  • अर्जेटीना में कोरोना के 109
  • 608 नए मामले

ब्यूनस आयर्स। अर्जेटीना में रोजाना रिकॉर्ड संख्या में कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं, जिसमें बीते 24 घंटे में 109,608 नए मामले दर्ज किए गए हैं। ये आंकड़े स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को साझा किए।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार को 95,159 मामले सामने आने के बाद यह इस मामले में लगातार दूसरा रिकॉर्ड बनाने वाला दिन है।

मंत्रालय में कहा कि कोरोना से बीते 24 घंटे में 40 मौतें हुई है, जिससे महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 117,386 हो गई है।

अर्जेटीना डेल्टा और ओमिक्रॉन वेरिएंट के फैलने से तीसरी लहर का सामना कर रहा है।

राष्ट्रपति की प्रवक्ता गैब्रिएला सेरुती ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, हम एक नई लहर में हैं और हम नहीं जानते कि यह कहां रूकेगी। इस नए वेरिएंट (ओमिक्रॉन) में ट्रांसमिशन का स्तर ज्यादा है, इसलिए ये लगातार बढ़ेगा।

सेरुति ने कहा, इसका एकमात्र उपाय सिर्फ वैक्सीन है, इसलिए हम इस बात पर जोर दे रहे हैं कि जिन लोगों को अभी तक पूरी तरह से टीका नहीं लगाया गया है या जिन्हें बूस्टर शॉट नहीं मिला है, वे जरूर टीका लगवाएं।

 

आईएएनएस

Created On :   7 Jan 2022 3:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story