बुर्किना फासो में काफिले पर हमले में 11 सैनिकों की मौत, 50 नागरिक लापता

11 soldiers killed, 50 civilians missing in convoy attack in Burkina Faso
बुर्किना फासो में काफिले पर हमले में 11 सैनिकों की मौत, 50 नागरिक लापता
सैन्य सुरक्षा बुर्किना फासो में काफिले पर हमले में 11 सैनिकों की मौत, 50 नागरिक लापता
हाईलाइट
  • सुरक्षा के हालात

डिजिटल डेस्क,  औगाडौगौ। उत्तरी बुर्किना फासो में एक आपूर्ति काफिले पर हमले में 11 सैनिक शहीद हो गए। बुर्किना फासो सरकार ने एक बयान में यह जानकारी दी।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार को दिए गए बयान में कहा गया कि सैन्य सुरक्षा के तहत और जिबो शहर की ओर जा रहे एक आपूर्ति काफिले पर साहेल क्षेत्र के सौम प्रांत के गास्किन्डे कम्यून के पास आतंकवादियों ने हमला किया। बयान में कहा गया है कि हमले में 11 सैनिकों की मौत हो गई, 20 सैनिकों सहित 28 घायल हो गए और लगभग 50 नागरिक लापता हो गए।

बयान में कहा गया है कि हमले से काफी सामग्री का नुकसान भी हुआ और हमलावरों की तलाश जारी है। पश्चिम अफ्रीकी राष्ट्र बुर्किना फासो में सुरक्षा के हालात 2015 के बाद से खराब हैं। हमलों में 1,000 से अधिक लोग मारे गए हैं और में 19 लाख से अधिक लोग विस्थापित हुए हैं।

 

आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   28 Sept 2022 10:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story