पाकिस्तान: रावलपिंडी में हुए धमाके में 15 लोग घायल, एक की मौत
डिजिटल डेस्क, रावलपिंडी। पाकिस्तान के रावलपिंडी में किसी बिजली के खंभे से जुड़े विस्फोटक के फटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि 15 अन्य घायल हो गए हैं। पुलिस ने इस हादसे की सूचना दी है।द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, शहर के सद्दर बाजार इलाके में शुक्रवार की रात को हुए इस धमाकेदार विस्फोट के बाद भीषण आग लग गई, जिससे यहां काफी क्षति भी हुई।
पुलिस के मुताबिक, मृतक एक सब्जी विक्रेता था, जो खंभे के पास खड़े रहकर सब्जियां बेचा करता था। पुलिस इसे आतंकी हमले से जोड़कर देख रही है। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बाद में कहा कि काउंटर टेरर डिपार्टमेंट (सीटीडी) और अन्य कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने मौके से कई नमूने एकत्र किए हैं।
इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि विस्फोटक बिजली के खंभे पर लगाए गए थे। अभी तक किसी भी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
Created On :   13 Jun 2020 11:30 AM IST