ब्रिटेन : कार पार्किंग में लगी आग, 1600 गाड़ियां जलकर खाक

डिजिटल डेस्क, लंदन। ब्रिटेन के लिवरपूल इको एरिना में नए साल पर ही बड़ा हादसा हो गया। लिवरपूल इलाके की एक मल्टीलेवल कार पार्किंग में अचानक आग लग गई, जिससे 1600 गाड़ियां जलकर खाक हो गई। अच्छी बात ये रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई, लेकिन इस हादसे के बाद कई लोगों को नए साल की पहली रात कैंप में ही बितानी पड़ी। बताया जा रहा है कि आग पर फिलहाल काबू पा लिया गया है, लेकिन धुंआ अभी भी उठ रहा है।
21 फायर इंजन ने बुझाई आग
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ब्रिटेन के लिवरपूल इको एरिना की मल्टीलेवल पार्किंग में अचानक आग लग गई, जिससे 1600 गाड़ियां राख हो गई। ब्रिटिश मीडिया के मुताबिक, आग न्यू ईयर की रात को लगी और इससे निपटने के लिए 21 फायर इंजन को लगाया गया था। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। बताया जा रहा है कि आग की वजह से आसपास की बिल्डिंग की हालत खराब हो गई। जिसके बाद बिल्डिंग को खाली करा लिया गया है और लोगों को इससे दूर रहने की हिदायत दी गई है।
अचानक लगी आग
ब्रिटिश मीडिया के मुताबिक, न्यू ईयर की रात को ही यहां अचानक आग लग गई। इलाके के आसपास के लोगों ने बताया कि देर रात तक आग की लपटें उठ रही थीं। प्रशासन ने भी लोगों को धुंए से बचने के लिए घरों में रहने और खिड़कियां बंद करने की सलाह दी है। बताया जा रहा है कि आग इतनी भयंकर थी, कि इसने आसपास की बिल्डिंग्स को भी अपनी चपेट में ले लिया। हालांकि इससे किसी की जान को नुकसान नहीं पहुंचा है। एहतियातन के तौर पर पुलिस ने बिल्डिंग्स की घेराबंदी कर ली है और लोगों को इससे दूर रहने को कहा है। कहा जा रहा है कि आग की वजह से बिल्डिंग्स की हालत खराब हो गई है और ये कभी भी गिर सकती हैं। इसके साथ ही मल्टीलेवल कार पार्किंग की पूरी बिल्डिंग बुरी तरह से जल गई है।
इंटरनेशनल हॉर्स शो चल रहा था
ब्रिटेन के लिवरपूल एको एरिना में 28 दिसंबर से इंटरनेशनल हॉर्स शो चल रहा था। जिस दिन आग लगी, उस दिन भी यहां पर हॉर्स शो चल रहा था। लिवरपूल के मेयर जॉ एंडरसन ने ट्वीट कर बताया कि सभी लोग सुरक्षित हैं और किसी भी जानवर को नुकसान नहीं पहुंचा है। उन्होंने ये भी बताया कि कुछ घोड़े मल्टीलेवल कार पार्किंग की पहले फ्लोर पर थे और उन्हें एरिना के अंदर ले जाया गया है। आग लगने के बाद हॉर्स शो को कैंसिल कर दिया है।
Fire at Liverpool Echo Arena multi storey car park pic.twitter.com/YPkMqoJrpm
— James Randall (@JamesRandalll_) December 31, 2017
एक कार में लगी होगी आग
वहीं ब्रिटिश मीडिया के मुताबिक, पुलिस का कहना है कि "शुरुआती जांच में पता चला है कि आग एक कार में लगी होगी, जिससे दूसरी गाड़ियों में भी आग लग गई।" पुलिस ने बताया कि "हमें लगता है कि पार्किंग में खड़े सारी गाड़ियां जल गई होंगी।" बता दें कि लिवरपूल सिटी काउंसिल ने एक हेल्प सेंटर बनाया था, जो जरूरतमंद लोगों को कैंप दिलाने में मदद कर रहा था।
Created On :   2 Jan 2018 8:16 AM IST