पाकिस्तान में खड्डे में बस के गिरने से 19 लोगों की मौत, 12 घायल

19 killed, 12 injured as bus falls into a ditch in Pakistan
पाकिस्तान में खड्डे में बस के गिरने से 19 लोगों की मौत, 12 घायल
पाकिस्तान पाकिस्तान में खड्डे में बस के गिरने से 19 लोगों की मौत, 12 घायल

डिजिटल डेस्क, इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर प्रांत बलूचिस्तान में रविवार को एक बस के खड्डे में गिर जाने से कम से कम 19 सवारियों की मौत हो गई जबकि 12 अन्य घायल हो गए। चीन की संवाद समिति शिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक शेरनी जिले के पास दाना सर इलाके में यह घटना हुई। भारी बारिश में तेज गति की ड्राइविंग के कारण ड्राइवर का वाहन पर से संतुलन खो गया, जिससे बस कई बार पलटी खाती हुई खड्डे में गिर गई।

पुलिस ने स्थानीय मीडिया को बताया कि घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कुछ यात्रियों की हालत गंभीर है इसी कारण मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।इस बस में 30 से अधिक लोग यात्रा कर रहे थे। यह इस्लामाबाद से बलूचिस्तान की राजधानी क्वे टा जा रही थी।

 

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   3 July 2022 5:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story