ईरान में कोरोना के 21,996 नए मामले सामने आए
डिजिटल डेस्क, तेहरान। ईरान में कोरोना के 21,996 नए मामले सामने आए, जिससे देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,344,179 हो गई है। ये जानकारी ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने साझा की है। मंत्रालय ने सिन्हुआ समाचार एजेंसी के हवाले से कहा कि महामारी से बीते 24 घंटे में 44 लोगों की जान गई है। देश में महामारी के फैलने के बाद से फरवरी 2020 में मरने वालों की संख्या बढ़कर 132,424 हो गई।
मंत्रालय के अनुसार, देशभर में कुल 6,098,675 लोग बीमारी से ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है, जबकि 1,404 गहन चिकित्सा इकाइयों में भर्ती हैं। ईरान में रविवार तक 60,699,381 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक दी गई और 54,040,089 लोगों ने दो खुराक ली है जबकि 16,877,782 लोगों को तीसरी बूस्टर खुराक दी गई है। देशभर में अब तक कुल 44,694,344 कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं।
ईरान की संसद के आर्थिक आयोग के प्रवक्ता घोलमरेजा मरहबा ने रविवार को आधिकारिक समाचार एजेंसी आईआरएनए को बताया कि 30 सांसद कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन से संक्रमित है। ईरान के स्वास्थ्य मंत्री बहराम इनोल्लाही ने भी देश में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन की नई लहर के बढ़ने के खिलाफ चेतावनी दी। उन्होंने बूस्टर खुराक के टीकाकरण में तेजी लाने का आह्वान किया जो वायरस के प्रसार को रोकने में प्रमुख भूमिका निभा सकता है।
आईएएनएस
Created On :   31 Jan 2022 2:00 PM IST