तालिबानी हमले में मारे गए अफगानिस्तान के 24 सैनिक

24 Afghan soldiers died in Taliban attack in Afghanistan
तालिबानी हमले में मारे गए अफगानिस्तान के 24 सैनिक
तालिबानी हमले में मारे गए अफगानिस्तान के 24 सैनिक

डिजिटल डेस्क, काबुल। अफगानिस्तान के पश्चिमी फरह प्रांत में तालिबानी हमले में 24 अफगान सैनिकों की मौत हो गई। तालिबान आतंकवादियों ने अफगान सेना की चौकी पर शुक्रवार रात हमला बोला था। बताया जा रहा है कि इस आतंकी हमले में मरने वालों में नौ सैनिक अफगान विशेष अभियान बल के थे। हमले के बाद जिले में अतिरिक्त बल भेज दिया गया है। वहीं, इस आतंकी हमले के बाद कई सैनिकों के गायब होने की खबर है।

जानकारी के मुताबिक आतंकवादियों ने एक बख्तरबंद सैन्य वाहन नष्ट कर दिया और दो अन्य वाहनों को हथियारों के साथ वे अपने साथ ले गए। तालिबान का प्रवक्ता होने का दावा करने वाले जबीउल्ला मुजाहिद ने कहा कि फरह मार्ग पर हुए तालिबान हमले में मरने और घायल होने वाले अफगान सैनिकों की संख्या 53 है।

तालिबान आतंकवादियों को फरह नगर और इसके बाहरी इलाकों पर कब्जा करने के प्रयास में पिछले कुछ महीनों में अफगान सैनिकों और पुलिस से मुकाबले में पीछे हटना पड़ा है। इससे पहले शुक्रवार को ही अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक शिया मस्जिद के समीप हुए आत्मघाती हमले में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई थी, जबकि सात अन्य घायल हो गए थे।

यह हमला शिया हजारा कम्यूनिटी के पूर्व नेता अब्दुल अली माजरी की बरसी के मौके पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान हुआ था। कार्यक्रम में दाखिल होने की कोशिश करते हुए एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को विस्फोट कर उड़ा लिया था। मालूम हो कि तालिबान ने साल 1995 में माजरी की हत्या कर दी थी।

वहीं कुछ दिन पहले काबुल में भारतीय दूतावास पर आतंकी हमला हुआ था। काबुल में भारतीय राजनायिक मनप्रीत वोहरा के गेस्ट हाउस को रॉकेट से निशाना बनाया गया था। हालांकि यह रॉकेट गेस्टहाउस के टेनिस कोर्ट में गिरा जिससे किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। ये हमला सुबह 11.15 बजे हुआ था।

इससे पहले 31 मई को काबुल में भारतीय दूतावास के पास हुए शक्तिशाली बम विस्फोट में 80 लोगों की मौत हो गई थी और 350 लोग घायल हो गए थे। आत्मघाती कार बम धमाका भारतीय दूतावास से कुछ दूरी पर ही हुआ था। इस धमाके के कारण दूतावास की खिड़कियां और दरवाजे तक टूट गए थे। हालांकि उस हमले में भी दूतावास के सभी कर्मचारी सुरक्षित थे।

Created On :   11 March 2018 12:41 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story