2 हजार 827 नए मामले दर्ज, संक्रमितों की कुल संख्या 4 लाख 18 हजार के पार

Coronavirus South Korea Updates Today: 2,827 new cases of coronavirus were reported in South Kore
2 हजार 827 नए मामले दर्ज, संक्रमितों की कुल संख्या 4 लाख 18 हजार के पार
दक्षिण कोरिया 2 हजार 827 नए मामले दर्ज, संक्रमितों की कुल संख्या 4 लाख 18 हजार के पार
हाईलाइट
  • बीते 24 घंटे में 24 लोगों ने गवाई जान

डिजिटल डेस्क, सियोल। दक्षिण कोरिया में बीते 24 घंटे की तुलना में कोरोना वायरस के 2,827 मामले सामने आए हैं, जिससे संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 418,252 हो गई है। सप्ताहांत में कम टेस्ट के बीच शनिवार को दैनिक मामले 3,120 से कम आए, जो 6 दिनों में 3,000 से कम हो गए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, सियोल महानगरीय क्षेत्र में क्लस्टर संक्रमण के कारण कोरोना वायरस के मामले बढ़े। कोरोना के नए मामलों में से 1,274 सियोल के निवासी हैं। ग्योंगगी प्रांत और पश्चिमी बंदरगाह शहर इंचियोन में रहने वाले नए संक्रमित लोगों की संख्या 817 और 159 थी।

गैर-महानगरीय क्षेत्र में भी यह वायरस फैल गया। गैर-राजधानी क्षेत्रों में नए संक्रमणों की संख्या 556 या कुल स्थानीय संचरण का 19.8 प्रतिशत है। 21 मामले बाहरी हैं जिससे संयुक्त आंकड़ा बढ़कर 15,535 हो गया। गंभीर हालत में संक्रमित लोगों की संख्या शनिवार से दो कम 515 थी। बीते 24 घंटे में 24 मौते हुई, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 3,298 हो गई। यहां कुल मृत्यु दर 0.79 प्रतिशत हो गई है।

देश ने 42,238,535 लोगों या कुल आबादी के 82.3 प्रतिशत लोगों को कोरोना वायरस के टीके दिए हैं। पूरी तरह से टीका लगाए गए लोगों की संख्या 40,495,533, या 78.9 प्रतिशत आबादी है जबकि 1,809,674 लोगों को बूस्टर शॉट मिले।

(आईएएनएस)

Created On :   22 Nov 2021 9:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story