कैलिफोर्निया में चट्टान से फिसलकर समुद्र में गिरने से 3 की मौत

3 killed by slipping off a cliff in California
कैलिफोर्निया में चट्टान से फिसलकर समुद्र में गिरने से 3 की मौत
कैलिफोर्निया में चट्टान से फिसलकर समुद्र में गिरने से 3 की मौत

सैन फ्रांसिस्को, 26 जून (आईएएनएस)। दक्षिणी कैलिफोर्निया में चट्टान से फिसलकर समुद्र में गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना गुरुवार को डियर क्रीक बीच नाम के वेंचुरा काउंटी के एक इलाके में हुई है।

वेंचुरा काउंटी फायर डिपार्टमेंट के कैप्टन ब्रायन मैकग्राथ ने कहा, हम घटनास्थल पर पहुंचे जहां एक ही परिवार के तीन लोग बह गए थे। हमने तुरंत रैपिड सर्च आपरेशन किया। हम तीनों को बाहर निकालने में कामयाब रहे। हालांकि, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।

मामले की जांच वेंचुरा काउंटी शेरिफ डिपार्टमेंट कर रहा है।

वेंचुरा काउंटी शेरिफ कैप्टन एरिक बसचो ने कहा, तीनों एक ही परिवार से थे, वे मछली पकड़ने चट्टानी इलाकों में गए थे, जहां यह हादसा हुआ।

Created On :   26 Jun 2020 5:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story