अमेरिका के सैन जोस में गोली लगने से 3 की मौत
- दो पुरुषों और एक महिला की मौके पर ही मौत
डिजिटल डेस्क, सैन फ्रांसिस्को। अमेरिका के कैलिफोर्निया का तीसरे सबसे बड़े शहर सैन जोस गोली चलने की आवाज से सहम उठा। बताया जा रहा है कि यहां गोली लगने से तीन लोगों की मौत हो गई। इस मामले की शुरूआती जांच में हत्या और आत्महत्या के संकेत मिल रहे है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने रविवार को बताया कि दो पुरुषों और एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। सैन जोस पुलिस विभाग के अनुसार, उत्तरी सैन जोस पाकिर्ंग लॉट में लगभग 1 बजे एक व्यक्ति ने घरेलू विवाद के चलते दो लोगों को गोली मार दी और फिर खुद को भी मौत के घाट उतार दिया।
सोर्स- आईएएनएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   13 Jun 2022 8:30 AM IST