बगदाद एयरपोर्ट पर 3 रॉकेट से हमले, 4 कारें क्षतिग्रस्त

3 rocket attacks at Baghdad airport, 4 cars damaged
बगदाद एयरपोर्ट पर 3 रॉकेट से हमले, 4 कारें क्षतिग्रस्त
बगदाद एयरपोर्ट पर 3 रॉकेट से हमले, 4 कारें क्षतिग्रस्त
हाईलाइट
  • बगदाद एयरपोर्ट पर 3 रॉकेट से हमले
  • 4 कारें क्षतिग्रस्त

डिजिटल डेस्क, बगदाद, 7 सितंबर (आईएएनएस)। बगदाद एयरपोर्ट पर तीन कत्यूषा रॉकेट से हमले की जानकारी सामने आई है। इसकी जानकारी इराकी सेना ने दी। हमले में 4 कारें क्षतिग्रस्त हो गईं हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, इराकी जॉइंट ऑपरेशन कमांड (जेओसी) के मीडिया कार्यालय ने रविवार को एक बयान में कहा कि बीते दिन शाम को बगदाद के सिटी सेंटर के पश्चिम में अबू गरीब क्षेत्र से यह रॉकेट दागे गए, जो हवाई अड्डे से टकराए।

जेओसी ने कहा कि रॉकेट में से एक हवाईअड्डे पर कार पार्क में जा गिरा, जिससे नागरिकों के चार कारों को नुकसान पहुंचा।किसी भी समूह ने अब तक रॉकेट हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। बता दें कि इराक में बगदाद एयरपोर्ट, इराकी सैन्य ठिकानों, अमेरिकी सैनिकों के ठिकानों साथ-साथ ग्रीन जोन में बने अमेरिकी दूतावास को भी बार-बार मोर्टार और रॉकेट हमलों के जरिए निशाना बनाया जा रहा है। इस इस्लामिक स्टेट में आतंकवादियों के खिलाफ लड़ाई में इराकी बलों का समर्थन करने के लिए इराक में 5 हजार से अधिक अमेरिकी सैनिकों को तैनात किया गया है, जो कि मुख्य तौर पर इराकी बलों को प्रशिक्षण और सलाह दे रहा है।

 

 

Created On :   7 Sep 2020 4:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story