दक्षिण कोरिया: सैन्य शासन लागू करने की नाकाम कोशिश के आरोप में पूर्व राष्ट्रपति यून सुक योल गिरफ्तार

सैन्य शासन लागू करने की नाकाम कोशिश के आरोप में पूर्व राष्ट्रपति यून सुक योल गिरफ्तार
  • बगावत के मुकदमे में पहली बार सुनवाई से नदारद योल
  • योल की ओर से पेश वकीलों ने गैरहाजिरी की वजह बिगड़ता स्वास्थ्य बताया
  • तीन दिसंबर को कुछ चुनिंदा मंत्रियों की मौजूदगी में बनाई थी आपातकाल की योजना

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दक्षिण कोरिया के पूर्व राष्ट्रपति यून सुक योल के खिलाफ चल रहे विद्रोह मामले में बड़ा नया मोड़ आया है। पूर्व राष्ट्रपति योल को सैन्य शासन लागू करने की नाकाम कोशिश के आरोप में आज सुबह करीब 3 बजे गिरफ्तार किया गया। यून की गिरफ्तारी सियोल के पास स्थित यूईवांग के डिटेंशन सेंटर में की गई। उनकी गिरफ्तारी के कुछ समय बाद ही कोर्ट में सुनवाई होनी थी, लेकिन पहली बार वे अदालत में पेश नहीं हुए। उनकी गैरहाजिरी की वजह उनकी ओर से कोर्ट में पेश हुए वकीलों ने स्वास्थ्य का हवाला दिया।

योल की गिरफ्तारी के कुछ ही घंटे बाद सियोल सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में सुनवाई होनी थी। लेकिन यून पेश नहीं हुए। उनके वकीलों ने अदालत को एक लिखित पत्र देकर स्वास्थ्य संबंधी कारणों का हवाला देकर उपस्थिति से छूट मांगी गई। कोर्ट ने इसे पहली बार माना कि यून किसी सुनवाई में शामिल नहीं हुए हैं।

आपको बता दें पूर्व राष्ट्रपति यून सुक योल पर आरोप है कि उन्होंने 3 दिसंबर को सिर्फ कुछ चुनिंदा मंत्रियों की मौजूदगी में इमरजेंसी की योजना बनाई, वे आपातकाल लागू कर मार्शल लॉ (सैन्य शासन) लागू करने की कोशिश में थे। उनकी प्लानिंग फेल हो गई। उनकी योजना को सत्ता का दुरुपयोग और विद्रोह की साजिश माना जा रहा है। अगर यून दोषी ठहराए जाते हैं, तो उन्हें उम्रकैद या मौत की सजा तक हो सकती है।

Created On :   10 July 2025 4:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story