370 कोविड मामले सामने आए, 4 लोगों ने गंवाई जान
- देश में कुल पुष्ट मामलों की संख्या बढ़कर 1
- 289
- 913 हो गई है
डिजिटल डेस्क, इस्लामाबाद। पाकिस्तान में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 370 नए मामले सामने आए हैं। नेशनल कमांड एंड ऑपरेशन सेंटर (एनसीओसी) ने बुधवार को यह जानकारी दी।
महामारी के खिलाफ पाकिस्तान के अभियान का नेतृत्व करने वाले विभाग, एनसीओसी के अनुसार, देश में कुल पुष्ट मामलों की संख्या बढ़कर 1,289,913 हो गई है।
एनसीओसी के अनुसार, पाकिस्तान में पिछले 24 घंटों में महामारी के कारण चार और लोगों की जान चली गई है, जिससे मरने वालों की संख्या 28,843 हो गई और 706 की हालत गंभीर है।
एनसीओसी ने कहा कि हालांकि, इस अवधि के दौरान, 194 मरीज कोविड से उबर चुके हैं, जिससे कुल ठीक होने वालों की संख्या 1,251,778 हो गई है।
दक्षिणी सिंध प्रांत 478,412 संक्रमणों के साथ सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र है, इसके बाद पूर्वी पंजाब प्रांत में 443,985 मामले दर्ज किए गए हैं।
(आईएएनएस)
Created On :   15 Dec 2021 11:00 PM IST