चीनी राष्ट्रीय पुस्तकालय में स्थापित होगा 5जी न्यू रीडिंग अनुभव केंद्र

5G New Reading Experience Center to be set up in Chinese National Library
चीनी राष्ट्रीय पुस्तकालय में स्थापित होगा 5जी न्यू रीडिंग अनुभव केंद्र
चीनी राष्ट्रीय पुस्तकालय में स्थापित होगा 5जी न्यू रीडिंग अनुभव केंद्र

बीजिंग, 7 अगस्त (आईएएनएस)। चीनी राष्ट्रीय पुस्तकालय में 5 जी न्यू रीडिंग एक्सपीरियंस केंद्र का निर्माण इस साल के अंत तक हो जाएगा। तब पाठको एवं दर्शकों को नव स्थापित प्रदर्शनी हॉल में अधिक यथार्थवादी चित्रों के साथ पूर्ण-आयामी अनुभव महसूस होगा।

चीनी राष्ट्रीय पुस्तकालय ने चीनी राष्ट्रीय पुस्तक आयात और निर्यात निगम के साथ रणनीतिक सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर किये। इसके अनुसार 5 जी तकनीक, पैनोरमिक वीडियो और होलोग्राफिक इमेजिंग जैसी नई तकनीकों के आधार पर नए रीडिंग मोड का निर्माण किया जाएगा।

चीनी राष्ट्रीय पुस्तकालय के प्रधान राउ च्वान ने कहा कि पुस्तकालय लोगों के लिए क्लाउड से आधारित ऑल-मीडिया, मल्टी-टर्मिनल और बुद्धिमत्ता की सेवा तैयार करने का प्रयास करेगा ताकि उच्च-गुणवत्ता वाली सार्वजनिक सांस्कृतिक सेवाओं को साझा किया जाए।

(साभार---चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)

-- आईएएनएस

Created On :   7 Aug 2020 3:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story