इंडोनेशिया में 6.8 तीव्रता का भूंकप, सुनामी की चेतावनी नहीं
जकर्ता, 4 जून (आईएएनएस)। इंडोनेशिया के उत्तरी मालुकु प्रांत में रिक्टर पैमाने पर 6.8 की तीव्रता वाला भूकंप आया। मीटिरियोलॉजी एंड जियोफिजिक्स एजेंसी ने इस बात की जानकारी देते हुआ कहा कि फिलहाल उसने सुनामी की चेतावनी जारी नहीं की है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने एजेंसी में ऑफिशयल इनचार्ज वाहयु कुर्नियावान के हवाले से कहा कि एजेंसी ने शुरुआत में रिक्टर पैमाने पर 7.1 तीव्रता के भूकंप को लेकर चेताया। हालांकि, बाद में इसे कम कर के 6.8 का करार दिया।
अधिकारी ने आगे कहा, दोपहर 3.49 बजे आए भूकंप का केंद्र पुलाऊ मरोटई जिले के उत्तर-पश्चिम दारुबा गांव से 89 किलोमीटर दूर और समुद्र तल के नीचे 112 किलोमीटर की गहराई में था।
उन्होंने आगे कहा, भूकंप के मद्देनजर हमने सुनामी की चेतावनी जारी नहीं की है।
गौरतलब है कि इंडोनेशिया पैसिफिक रिंग ऑफ फायर नाम के एक कमजोर भूकंप-प्रभावित क्षेत्र पर स्थित है। यही कारण है कि यह अक्सर भूकंप की चपेट में आ जाता है।
Created On :   4 Jun 2020 5:01 PM IST