- Dainik Bhaskar Hindi
- International
- 6.8 magnitude earthquake in Indonesia, no tsunami warning
दैनिक भास्कर हिंदी: इंडोनेशिया में 6.8 तीव्रता का भूंकप, सुनामी की चेतावनी नहीं

हाईलाइट
- इंडोनेशिया में 6.8 तीव्रता का भूंकप, सुनामी की चेतावनी नहीं
जकर्ता, 4 जून (आईएएनएस)। इंडोनेशिया के उत्तरी मालुकु प्रांत में रिक्टर पैमाने पर 6.8 की तीव्रता वाला भूकंप आया। मीटिरियोलॉजी एंड जियोफिजिक्स एजेंसी ने इस बात की जानकारी देते हुआ कहा कि फिलहाल उसने सुनामी की चेतावनी जारी नहीं की है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने एजेंसी में ऑफिशयल इनचार्ज वाहयु कुर्नियावान के हवाले से कहा कि एजेंसी ने शुरुआत में रिक्टर पैमाने पर 7.1 तीव्रता के भूकंप को लेकर चेताया। हालांकि, बाद में इसे कम कर के 6.8 का करार दिया।
अधिकारी ने आगे कहा, दोपहर 3.49 बजे आए भूकंप का केंद्र पुलाऊ मरोटई जिले के उत्तर-पश्चिम दारुबा गांव से 89 किलोमीटर दूर और समुद्र तल के नीचे 112 किलोमीटर की गहराई में था।
उन्होंने आगे कहा, भूकंप के मद्देनजर हमने सुनामी की चेतावनी जारी नहीं की है।
गौरतलब है कि इंडोनेशिया पैसिफिक रिंग ऑफ फायर नाम के एक कमजोर भूकंप-प्रभावित क्षेत्र पर स्थित है। यही कारण है कि यह अक्सर भूकंप की चपेट में आ जाता है।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: Corona in World: बीते 24 घंटे में ब्राजील में 1349 और मैक्सिको में 1000 से अधिक लोगों की मौत
दैनिक भास्कर हिंदी: फ्रांस : गैरकानूनी प्रदर्शन हुआ हिंसक, 18 गिरफ्तार
दैनिक भास्कर हिंदी: हांगकांग के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा कानून की आलोचना करने का कोई कारण नही : कैरी लाम
दैनिक भास्कर हिंदी: Corona Effect: 16 जून से अमेरिका नहीं जा सकेंगे चीनी विमान, ट्रंप प्रशासन ने सभी उड़ानों पर लगाई रोक
दैनिक भास्कर हिंदी: अमेरिकी महिला ने पाकिस्तान में मचा दी उथल-पुथल