Natural Disaster: तुर्की-ईरान सीमा के पास भूकंप के कारण 7 लोगों की मौत

By - Bhaskar Hindi |23 Feb 2020 10:03 AM IST
Natural Disaster: तुर्की-ईरान सीमा के पास भूकंप के कारण 7 लोगों की मौत
हाईलाइट
- तुर्की-ईरान सीमा के पास भूकंप के कारण 7 की मौत
डिजिटल डेस्क, अंकारा (आईएएनएस)। तुर्की-ईरान सीमा के पास रिक्टर पैमाने पर 5.7 तीव्रता का भूकंप के आने के बाद कम से कम सात लोग मारे गए और पांच अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। तुर्की की समाचार एजेंसी अनादोलु के अनुसार, उत्तर-पश्चिम ईरान में केंद्रित भूकंप के झटके तुर्की के वान प्रांत में भी महसूस किए गए।
तुर्की के आंतरिक मामलों के मंत्री सुलेमान सोयलू ने एक न्यूज कॉन्फ्रेंस में कहा कि कुछ इमारतें क्षतिग्रस्त हुई हैं और कई लोग मलबे में दबे हैं।उन्होंने कहा कि तलाशी और बचाव टीमों को भूकंप प्रभावित क्षेत्र में भेजा गया है। इस साल की शुरुआत में पूर्वी तुर्की में एक शक्तिशाली भूकंप आया था, जिससे 41 लोगों की मौत हो गई थी और 1,600 अन्य घायल हो गए थे।
Created On :   23 Feb 2020 3:30 PM IST
Tags
Next Story