पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के 7 सहयोगियों के पास दोहरी नागरिकता

7 partners of Pakistani Prime Minister have dual citizenship
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के 7 सहयोगियों के पास दोहरी नागरिकता
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के 7 सहयोगियों के पास दोहरी नागरिकता
हाईलाइट
  • पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के 7 सहयोगियों के पास दोहरी नागरिकता

इस्लामाबाद, 19 जुलाई (आईएएनएस)। एक अप्रत्याशित कदम उठाते हुए पाकिस्तान सरकार ने प्रधानमंत्री इमरान खान के सभी 15 विशेष सहायकों की संपत्ति और नागरिकताओं को सार्वजनिक कर दिया है, जिसमें प्रधानमंत्री के सात सहायकों के पास या तो दोहरी नागरिकता या किसी दूसरे देश में स्थायी निवास का अधिकार होने की बात सामने आई है।

द एक्सप्रेस ट्रिब्यून के अनुसार, उनकी संपत्ति और नागरिकता का विवरण कैबिनेट डिवीजन की वेबसाइट पर डाला गया है।

सूचना मंत्री शिबली फराज ने शनिवार को ट्वीट किया कि प्रधानमंत्री इमरान खान के निर्देश पर जानकारी सार्वजनिक की गई है।

हालांकि, इस सूची में वित्त और राजस्व मामलों पर प्रधानमंत्री के सलाहकार अब्दुल हफीज शेख और वाणिज्य व निवेश पर प्रधानमंत्री के सलाहकार अब्दुल रजाक दाऊद शामिल नहीं हैं।

यह कदम बढ़ती आलोचना और प्रधानमंत्री के करीबी लोगों की संपत्ति की घोषणा करने के दबाव के बीच उठाया गया है।

इन सात में सैयद जुल्फिकार बुखारी (ब्रिटेन), नदीम अफजल गोंडल (कनाडा), नदीम बाबर (अमेरिका), मोईद वसीम युसुफ (अमेरिका), शहजाद सैयद कासिम (अमेरिका) और तानिया एद्रस (जन्म से कनाडाई और सिंगापुर में स्थायी निवास का अधिकार) हैं।

उधर, राजनीतिक संचार पर प्रधानमंत्री के सहयोगी शहबाज गिल के पास ग्रीन कार्ड है।

Created On :   19 July 2020 2:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story