72 साल के युद्ध के आरोपी ने कोर्ट में सुनवाई के दौरान पिया जहर

डिजिटल डेस्क, ऐम्स्टर्डैम। नीदरलैंड के द हेग स्थित क्राइम ट्रिब्यूनल में एक शख्स ने जहर पी कर खुदकुशी कर ली। इस घटना से वहां मौजूद सभी लोग सकते में आ गए। जहर पीने वाले 72 साल के शख्स ने ट्रिब्यूनल के सामने अपने मुंह पर एक छोटी सी बोतल लगाई और चिल्लाया "मैं एक युद्ध अपराधी नहीं हूं।" इतना कहते हुए उसने जहर की पूरी बोतल अपने मुंह में उड़ेल ली। इससे पहले उसे अस्पताल ले जाया जाता उसकी मौत हो गई। खुदकुशी करने वाला शख्स बोस्निया का पूर्व जनरल और युद्ध अपराधी था। पूर्व जनरल का नाम स्लोबोदान प्रालियेक था। सुनवाई के दौरान ही स्लोबोदान ने कोर्ट में ये कदम उठा लिया।
स्लोबोदान 1992-1995 तक बोस्निया में चले युद्ध के अपराधी थे। उस युद्ध में लाखों मुसलमानों को मार डाला गया था। 11 सालों तक चले इस युद्ध का अंत नाटो सेना के दखल के बाद हुआ। स्लोबोदान बोस्निया-क्रोएशिया के उन 6 राजनीतिक और सैन्य नेताओं में शामिल थे, जिनकी सुनवाई नीदरलैंड के द हेग स्थित क्रिमिनल ट्रिब्यूनल (आईसीटीवाई) में चल रही थी।
2004 में नीदरलैंड कोर्ट ने उसे 20 साल की सजा सुनाई थी और बुधवार को उसकी सजा को बरकरार रखा था। स्लोबोदान ने जैसे ही जहर की बोतल मुंह में उड़ेली, उसके वकील ने चिल्लाया "मेरे मुवक्किल ने जहर पी लिया है।" कुछ ही क्षणों में वहां एंबुलेंस पहुंची, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। इसके बाद जज कार्मेल एजीउस ने सुनवाई को निलंबित कर दिया और अदालत बंद हो गई।
नीदरलैंड पुलिस ने बताया कि क्रोएशिया के पीएम एंद्रेज प्लेनकोविक ने स्लोबोदान के मौत की घोषणा क्रोएशियन स्टेट टीवी पर की। उन्होंने स्लोबोदान के परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट की। वहीं, स्लोबदान प्रालजाक के कोर्ट रूम के अंदर जहर पीने की घटना को नीदरलैंड पुलिस ने अपराधिक साजिश घोषित किया है।
Created On :   30 Nov 2017 11:42 AM IST