काबुल में आईईडी विस्फोट में एक नागरिक घायल

A civilian injured in IED blast in Kabul
काबुल में आईईडी विस्फोट में एक नागरिक घायल
काबुल में आईईडी विस्फोट में एक नागरिक घायल
हाईलाइट
  • काबुल में आईईडी विस्फोट में एक नागरिक घायल

काबुल, 22 नवंबर (आईएएनएस)। काबुल में 23 रॉकेट हमले में नौ लोगों की मौत और करीब 50 अन्य के घायल होने की घटना के एक दिन बाद अफगानिस्तान की राजधानी में रविवार को फिर दो अलग-अलग आईईडी विस्फोट हुए, जिसमें एक नागरिक घायल हो गया।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने काबुल के पुलिस प्रवक्ता फिरदौस फरामाज के हवाले से मीडिया को बताया कि हेसा-ए-हवल-ए-खैर खाना मीना में सुबह 6.10 बजे एक टैक्सी में लगे आईईडी विस्फोट के फटने से एक नागरिक घायल हो गया।

उन्होंने कहा, घायल टैक्सी चालक को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है।

दूसरा धमाका अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को इंटरकांटिनेंटल होटल से जोड़ने वाली सड़क, सुल्तान महमूद वट में कुछ मिनटों बाद ही हुआ, जिसमें रेंजर-टाइप अफगान नेशनल आर्मी का वाहन क्षतिग्रस्त हुआ।

दूसरे विस्फोट में कोई घायल नहीं हुआ हालांकि, दो वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।

अनौपचारिक सूत्रों ने कहा कि पहले विस्फोट में चार लोग घायल हुए। वहीं जानकारी दी गई कि टैक्सी देश की राष्ट्रीय खुफिया एजेंसी राष्ट्रीय सुरक्षा निदेशालय (एनडीएस) के कर्मी की थी।

अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को काबुल के कई हिस्सों में 23 रॉकेट से हमले किए गए थे और उसके बाद अफगानिस्तान की राजधानी में दो आईईडी विस्फोट हुए।

अभी तक किसी भी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

एमएनएस-एसकेपी

Created On :   22 Nov 2020 2:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story