अफगानिस्तान ने नंगेरहार प्रांत में मार गिराए तालिबान के 31 आतंकवादी

डिजिटल डेस्क, काबुल। अफगानिस्तान के पूर्वी नंगेरहार प्रांत में एक ऑपरेशन में विद्रोही समूह तालिबान के वरिष्ठ नेता समेत कम से कम 31 आतंकवादी मारे गए। अफगानिस्तान में आईएस और सरकारी विरोधी सशस्त्र तालिबान पर 5 से 6 दिसंबर तक हवाई हमले किए गए। नंगेरहार प्रांत की सरकार ने लड़ाकू विमानों से आईएस के छिपे हुए ठिकानों पर हवाई हमले किए गए, जिसमें पहले 25 आतंकी मारे गए। इसके साथ ही कुछ हथियारों और गोला-बारूद को भी नष्ट कर दिया गया। इस हमले में आम नागरिकों या सरकारी सुरक्षा कर्मियों के हताहत होने कोई खबर नहीं है।
तालिबान नेता नबी की मौत
उसी दिन में अफगान सरकारी सेना के प्रवक्ता ने कहा कि अफगान सेना ने 6 दिसंबर के तड़के सुबह फिर लड़ाकू विमान भेजकर तालिबान के उत्तरी अफगानिस्तान में स्थित छिपे ठिकानों पर भी अटैक किए गए जिसमें और 6 और आतंकवादियों की मौत हो गई। इस ऑपरेशन में मारे गए वरिष्ठ तालिबान नेता जेल के प्रभारी थे। तालिबान नेता का नाम नबी था। प्रांतीय सरकार की मीडिया ने इसकी पुष्टि भी कर दी है। बुधवार की रात अफगान सुरक्षाबलों द्वारा इस अभियान को अंजाम दिया गया था।
जिला प्रमुख हिसारक अब्दुल हसन की भी मौत
तालिबान शैडो जिला प्रमुख हिसारक अब्दुल हसन भी इस ऑपरेशन के दौरान मारे गए हैं। उनके साथ शैडो समूह के शिक्षा निदेशक भी मारे गए जिनकी पहचान यार मोहम्मद के रूप में की गई है। हालांकि तलाबान की ओर से इस अभियान को लेकर अभी तक कोई टिप्पड़ी नहीं की गई है।
50 किलो विस्फोटक सामग्री बरामद
एक बयान में कहा गया है कि आतंकवादी सुरक्षा बलों के खिलाफ सड़क के किनारे बम विस्फोट और लैंडमाइन विस्फोटों और हमले के कई आतंकवादी घटनाओं में शामिल थे। छापेमारी के दौरान तीन हैवी मशीनगन, एक रॉकेट लांचर, एक PKM ऑटो बंदूक के साथ 6,000 राउंड गोलियां और 50 किलो विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है। उग्रवादी समूह ने अभी तक इस घटना को लेकर कोई बयान नहीं दिया है।
Created On :   8 Dec 2017 9:59 AM IST