अमेरिका में कोविड वैक्सीनेशन की तैयारी शुरु, टूट सकती है कोरोना की चेन !
By - Bhaskar Hindi |11 Dec 2020 10:08 AM IST
अमेरिका में कोविड वैक्सीनेशन की तैयारी शुरु, टूट सकती है कोरोना की चेन !
हाईलाइट
- 16 साल और उससे अधिक उम्र के लोगों में सुरक्षित है फाइजर
- 9 घंटे की मैराथन बहस के बाद मिली स्वीकृति
- अमेरिका ने दी फाइजर-बायोएनटेक वैक्सीन को मंजूरी
डिजिटल डेस्क,दिल्ली। अमेरिका ने कोविड-19 की वैक्सीन फाइजर-बायोएनटेक के इमरजेंसी उपयोग को स्वीकृति दे दी है। वैक्सीन एडवाइजरी समूह ने 17-4 वोटों के साथ फैसला किया कि फाइजर का शॉट 16 साल और उससे अधिक उम्र के लोगों में सुरक्षित है। अमेरिकी सरकार के एक पैनल ने वैक्सीन को लेकर स्वीकृति करने पर सिफारिश की और कहा कि,टीके का संभावित लाभ इसके जोखिमों को कम करता है
बता दें कि अमेरिका से पहले ब्रिटेन ने फाइजर-बायोएनटेक के इमरजेंसी उपयोग को मंजूरी दे दी थी। वैक्सीन को मंजूरी देने के लिए एडवाइजरी पैनल ने सुरक्षा और प्रभावकारिता के आंकड़ों पर 9 घंटे की मैराथन बहस के बाद अमेरिकियों के सामूहिक वैक्सीनेशन के लिए स्वीकृति का समर्थन किया।
मंजूरी की कुछ अहम बाते
- वैक्सीन एडवाइजरी समूह ने फैसला किया कि फाइजर का शॉट 16 साल और उससे अधिक उम्र के लोगों में सुरक्षित है।
- बहस के दौरान फाइजर ने कहा कि 95 प्रतिशत की कुल वैक्सीन प्रभावकारिता छोटे और बड़े वयस्कों, दोनों में देखी गई।
- फाइजर के वैक्सीन शोध प्रमुख कैथरीन जानसेन ने ऐतिहासिक साइंस कोर्ट-स्टाइल बैठक में अमेरिकी रेगुलेटर्स को बताया कि, हमने 40,000 से अधिक व्यक्तियों में एक अनुकूल सुरक्षा और सहनशीलता प्रोफाइल का प्रदर्शन किया है।
- फाइजर और एफडीए दोनों ने सुझाव दिया कि बुजुर्गों की आबादी में प्रभावकारिता पुराने बाल रोग विशेषज्ञों के लिए एक्सट्रापोलेशन हो सकती है।
- वैक्सीन क्लिनिकल रिसर्च के फाइजर के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट विलियम ग्रबर ने वैक्सीनेशन के बाद सबसे अधिक बताए गए प्रभावों के रूप में इंजेक्शन साइट पर बुखार, ठंड लगना और दर्द को सूचीबद्ध किया।
- बता दें कि 17 दिसंबर को एफडीए को मॉडर्ना और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ द्वारा विकसित एक अन्य वैक्सीन के बारे में फैसला करने के लिए मिलना है, इसमें फाइजर उम्मीदवार की तर्ज पर प्रभावकारिता दिखाई गई है। जॉनसन एंड एस्ट्राजेनेका वैक्सीन भी मंजूरी मिलने की लाइन में लगे हुए है।
Created On :   11 Dec 2020 12:40 PM IST
Next Story