अमेरिकी सांसद ने ट्रंप के खिलाफ पेश किया 'महाभियोग' प्रस्ताव

American MP proposed Artical of impeachment against Trump
अमेरिकी सांसद ने ट्रंप के खिलाफ पेश किया 'महाभियोग' प्रस्ताव
अमेरिकी सांसद ने ट्रंप के खिलाफ पेश किया 'महाभियोग' प्रस्ताव

डिजिटल डेस्क,वाशिंगटन।  अमेरिका के एक सांसद ने वर्ष 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में रूसी हस्तक्षेप की संघीय जांच में बाधा पहुंचाने का आरोप लगाते हुए देश के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ महाभियोग (आर्टकिल ऑफ इम्पीचमेंट) प्रस्ताव पेश किया है। यह पहली बार है कि किसी अमेरिकी सांसद ने ट्रंप के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव पेश किया है। ट्रंप ने 20 जनवरी को अमेरिका के 45 वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली थी।

अक्सर पाकिस्तान पर कड़ा रुख रखने वाले कैलिफोर्नियिा से डेमोक्रेटिक सांसद ब्रैड शेरमेन ने टेक्सास के सांसद अल ग्रीन के साथ मिलकर बड़े अपराधों और खराब आचरण के लिए ट्रंप के खिलाफ 'आर्टकिल ऑफ इम्पीचमेंट' पेश किया है। इसे आगे बढ़ाने के लिए प्रतिनिधि सभा को इसे बहुमत से पारित करना होगा। ट्रंप की रिपब्ल्किन पार्टी के पास मौजूदा प्रतिनिधि सभा में 46 मतों की बढ़त है और इसकी संभावना कम है कि उनकी पार्टी के सांसद इस महाभियोग प्रस्ताव पर वोट देंगे।

शेरमेन ने ट्रंप के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव पेश करने के बाद कहा, डोनाल्ड ट्रंप जूनियर के हालिया खुलासे से यह संकेत मिलता है कि ट्रंप का अभियान रूस से सहायता लेने का इच्छुक था। उन्होंने कहा, अब यह लग रहा है कि जब राष्ट्रपति ने राष्ट्रपति सुरक्षा सलाहकार माइकल फ्लिन की जांच और व्यापक रूसी जांच में बाधा पहुंचाने की कोशिश की तो वह कुछ छिपाना चाहते थे। मेरा मानना है कि उनकी बातचीत और फिर एफबीआई निदेशक जेम्स कोमी की बर्खास्तगी ने न्याय में बाधा डाली है। 

Created On :   13 July 2017 10:25 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story