आतंकवाद के खिलाफ सख्त कदम उठाए PAK, तभी दोस्ती रह पाएगी कायम - ट्रंप

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आतंकवाद को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान को फटकार लगाई है। सोमवार को ट्रंप ने सीधे तौर पर पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि पाकिस्तान को आतंकवाद के खिलाफ सख्त कदम उठाने ही होंगे। हर साल अमेरिका पाकिस्तान को बड़ी मात्रा में आतंकवाद से लड़ने के लिए पैसा देता है, उन्हें इस मुद्दे पर हमारी मदद करनी होगी।
तभी रह पाएगी दोस्ती कायम
अपनी नई सुरक्षा नीति (NSS) का ऐलान करते हुए सोमवार को ट्रंप ने कहा कि पाकिस्तान को अमेरिका की तरफ से 9/11 आतंकी हमले के बाद 33 बिलियन डॉलर से ज्यादा राशि दी जा चुकी है। पाकिस्तान को आतंकवाद के खिलाफ लड़ने के अपने प्रयासों को बढ़ाना होगा। तभी दोस्ती कायम रह पाएगी। ट्रंप ने कहा कि अमेरिका अपनी और उसके सहयोगियों की सुरक्षा के लिए हर कदम उठाएगा। ट्रंप ने कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता अमेरिकी लोगों की सुरक्षा है। उन्होंने कहा कि रूस और चीन बड़ी शक्तियां हैं, जो अमेरिका के प्रभाव के खिलाफ आगे बढ़ रही हैं। हमारी कोशिश रहेगी कि हम उनके साथ भी मिलकर आगे बढ़ सकें।
अफगानिस्तान से जारी रहेगी पार्टनरशिप
वहीं ट्रंप ने अफगानिस्तान के क्षेत्रों में शांति बनाए रखने के लिए अपनी पार्टनरशिप आगे जारी रखने की बात कही। उन्होंने कहा कि हम अफगानिस्तान में भ्रष्टाचार विरोधी सुधार को बढ़ावा देना जारी रखेंगे।
हाफिज की रिहाई पर फटकार
इससे पहले अमेरिका ने पाकिस्तान को आतंकी हाफिज सईद की रिहाई को लेकर फटकार लगाई थी। ट्रंप ने कहा था कि हाफिज सईद से दोनों देशों के संबंध खराब हो सकते है। वहीं 25 नवंबर को डोनाल्ड ट्रंप की प्रेस सचिव सारा हकाबी सैंडर्स ने बयान जारी करते हुए कहा था कि, "अमेरिका लश्कर-ए-तैयेबा के लीडर सईद की नजरबंदी से रिहाई की कड़ी आलोचना करता है और उसकी तुरंत दोबारा गिरफ्तारी की मांग करता है।
Created On :   19 Dec 2017 11:19 AM IST