अब मेरिट बेस्ड इमिग्रेशन सिस्टम का वक्त : डोनाल्ड ट्रंप

डिजिटल डेस्क, वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सरकार को एक साल पूरा हो गया है। इस मौके पर ट्रंप ने अपना पहला ‘स्टेट ऑफ द यूनियन एड्रेस’ दिया। इस दौरान ट्रंप ने कहा कि चुनाव के बाद से हमने 2.4 मिलियन नौकरियां तैयार कीं, जिनमें मैन्यूफैक्चरिंग में नौकरियां भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि आज बेरोजगारी पिछले 45 साल के निचले स्तर पर है। अफ्रीकी-अमेरिकी बेरोजगारों का आंकड़ा भी गिरा है। ये हमारे लिए काफी बड़ी सफलता है। वहीं उन्होंने इस भाषण में अपनी अन्य सफलताएं भी गिनाई।
Watch the #SOTU live alongside tweets from key Trump Administration accounts here: https://t.co/Njo52YOlc2
— The White House (@WhiteHouse) January 31, 2018
मैरिट बेस्ड इमिग्रेशन सिस्टम का वक्त
अपने भाषण में उन्होंने शरणार्थियों के लिए सख्त नियम बनाने की बात कही। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि हम शरणार्थियों को मेरिट के आधार पर अपने देश में जगह दें। ट्रंप बोले कि मेरी पहली प्राथमिकता अपने नागरिकों को सुरक्षित करने की है। कई शरणार्थी देश के लिए खतरा साबित होते हैं, जो देश अमेरिका में नशा, हिंसा को बढ़ावा देते हैं। अब समय आ गया है कि इसे रोका जाए।
आतंकवाद को खत्म कर ही चैन लेंगे
ट्रंप ने कहा कि वीजा नीति और शरणार्थी नीति में बदलाव के लिए दोनों दलों को साथ आना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम इस समय आतंकी संगठनों का सामना कर रहे हैं। रूस और चीन हमारे लिए आर्थिक चुनौती हैं और हमारी वैल्यू को चैलेंज कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम ISIS को खत्म करने के लिए काम कर रहे हैं, जब तक पूरी तरह से खत्म नहीं कर देंगे हम चैन से नहीं बैठेंगे। आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी। आतंकियों के कारण आम लोगों की जान खतरे में है।
न्यूक्लियर ताकत को मजबूत बनाने का समय
ट्रंप ने कहा कि अब समय आ गया है कि अपनी न्यूक्लियर ताकत को मजबूत किया जाए। भले ही उसका इस्तेमाल ना करना पड़े, लेकिन हमें तैयार करना होगा। शायद एक समय आए जब दुनिया को अपने न्यूक्लियर हथियारों को खत्म करना पड़े, लेकिन अभी वो समय पास नहीं आया है। उन्होंने कहा कि नॉर्थ कोरिया दुनिया और अमेरिका के लिए एक खतरे की तरह उभर रहा है। वह लगातार अमेरिका पर परमाणु हमले की धमकी देता है। नॉर्थ कोरिया को लेकर हम पिछली सरकार की गलतियों को नहीं दोहराएंगे।
सपना देखते है तो जरूर पूरा होगा
ट्रंप ने कहा, ‘‘यह एक बड़ा और महत्वपूर्ण संबोधन है। हमने कड़ी मेहनत की है। बाजार और कर में कटौती के तौर पर हमारी बड़ी सफलताएं हैं।’’ उन्होंने कहा कि हमने जो टैक्स कटौती की है, उससे छोटे व्यापारियों को लाभ हो रहा है, और अब वह ज्यादा बचत कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि आज से पहले कोई अमेरिकी अपने सपने को इस तरह नहीं जी रहा था, आप कोई भी हो और कहीं से भी हो। अगर आप सपना देखते हैं तो पूरा जरूर होगा। अमेरिकी राष्ट्रपति बोले कि हमारी नई टैक्स पॉलिसी ने अमेरिका के लोगों को खुशी दी है। अब अगर कोई शादीशुदा जोड़ा 24000 डॉलर कमाता है तो वह टैक्स फ्री होगा। हमने चुनावों में इसका वादा किया था, जो पहले ही साल में पूरा कर दिया है।
न्याय व्यवस्था में बदलाव
ट्रंप ने कहा कि ऐप्पल अमेरिका में 350 बिलियन डॉलर का निवेश करेगी और 20 हजार लोगों को नौकरी देगी। उन्होंने कहा कि जब से हमने टैक्स कटौती घोषित की है तब से कई कामगारों को बोनस मिल चुका है। हमने न्याय व्यवस्था में कुछ बदलाव किए हैं और सर्किट कोर्ट बनाने का फैसला लिया गया है। अमेरिका में धार्मिक स्वतंत्रता को बनाए रखने के लिए कदम उठाए गए हैं। उन्होंने कहा कि हमने वीए अकाउंटेबिलिटी बिल पास किया है।
अमेरिका के महान बनाने का काम किया
ट्रंप ने अपने संबोधन में कहा कि अमेरिका को दुनिया की सबसे सुरक्षित जगह बताया। उन्होंने कहा कि अमेरिकी नागरिक दुनिया में सबसे ज्यादा सुरक्षित हैं। अमेरिका और मजबूत हुआ है क्योंकि अमेरिकी लोग मजबूत हैं। उन्होंने कहा कि पहले दिन ऑफिस में आते ही अमेरिका को महान बनाने के लिए काम किया। पिछले एक साल में हमने कई मुश्किलों का सामना किया है, बावजूद इसके हमने काफी तरक्की है।
Created On :   31 Jan 2018 9:35 AM IST