अमेरिकी सर्विलांस एयरक्राफ्ट ने दक्षिण कोरिया के ऊपर भरी उड़ान

American surveillance aircraft flew over South Korea
अमेरिकी सर्विलांस एयरक्राफ्ट ने दक्षिण कोरिया के ऊपर भरी उड़ान
अमेरिकी सर्विलांस एयरक्राफ्ट ने दक्षिण कोरिया के ऊपर भरी उड़ान
हाईलाइट
  • अमेरिकी सर्विलांस एयरक्राफ्ट ने दक्षिण कोरिया के ऊपर भरी उड़ान

सियोल, 26 सितम्बर (आईएएनएस)। अमेरिका के एक सर्विलांस (निगरानी) एयरक्राफ्ट ने शनिवार को दक्षिण कोरिया के ऊपर उड़ान भरी। एक एविएशन ट्रैकर ने यह जानकारी दी।

यह उत्तर कोरिया द्वारा सियोल के एक अधिकारी की हत्या करने के कुछ दिनों बाद हुआ है।

सेना की हवाई गतिविधियों की निगरानी करने वाले एयरक्राफ्ट स्पॉट्स ने ट्वीट किया, यूएसएएफ ई -8सी 96-0042 रोनिन 31 ने आज दक्षिण कोरिया में एक मिशन संचालित किया।

समाचार एजेंसी योनहाप ने बताया कि एयरक्राफ्ट स्पॉट्स के अनुसार, अमेरिकी नौसेना के ईपी-3 ई निगरानी विमान ने शुक्रवार को सियोल के पास के क्षेत्रों में भी मिशन संचालित किया।

दक्षिण कोरियाई सेना के अनुसार, उत्तर कोरियाई अधिकारियों ने मत्स्य अधिकारी को गोली मार दी थी और 22 सितंबर को उसके शव को जला दिया था।

वह पिछले दिन तब लापता हो गया था, जब वह योनपयेयोंग के येलो सी बॉर्डर द्वीप के पास ड्यूटी पर था।

प्योंगयांग ने गोली मारने की बात स्वीकार की और उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग-उन ने शुक्रवार को माफी जारी की।

वीएवी/जेएनएस

Created On :   26 Sept 2020 4:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story