अमेरिका के दो अत्‍याधुनिक लड़ाकू हेलीकॉप्टर ब्लैक हॉक दुर्घटनाग्रस्त, 9 लोगों की मौत

Americas two state-of-the-art combat helicopters Black Hawk crashed, 9 people died
अमेरिका के दो अत्‍याधुनिक लड़ाकू हेलीकॉप्टर ब्लैक हॉक दुर्घटनाग्रस्त, 9 लोगों की मौत
दुर्घटना अमेरिका के दो अत्‍याधुनिक लड़ाकू हेलीकॉप्टर ब्लैक हॉक दुर्घटनाग्रस्त, 9 लोगों की मौत
हाईलाइट
  • खास मिशन को अंजाम

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका के दो अत्‍याधुनिक लड़ाकू हेलीकॉप्टर ब्लैक हॉक दुर्घटनाग्रस्त हो गए। मिली जानकारी के मुताबिक इन्हीं ताकतवर लड़ाकू विमानों का इस्तेमाल दुनिया के सबसे खूंखार आतंकवादी ओसामा बिन लादेन को मारने में किया गया। बताया जा रहा है कि दो लड़ाकू उस वक्त दुर्घटनाग्रस्त हुए थे जब दोनों हेलीकॉप्टर केंटकी में उड़ रहे थे। उड़ने के दौरान दोनों में टक्कर हो जाने से आग लग गई। यूएस की स्थानीय मीडिया के मुताबिक इस घटना में 9 लोगों की जान चली गई है। 

आपको बता दें अमेरिका ने इस हेलीकॉप्टरों को वियतनाम युद्ध के बाद बनाया था। अमेरिका कई देशों को ये हेलीकॉप्टर इस्तेमाल करता है। बताया जाता है कि तेज स्पीड और अत्याधुनिक तकनीकों,गन से लैस इस हेलीकॉप्टर को खास मिशन को अंजाम देने में इस्तेमाल किया जाता हैं।

आपको बता दें अमेरिका ने 2 मई 2011 की रात को इन्हीं हेलीकॉप्टर की मदद से अफगानिस्तान में ओसामा बिन लादेन को मारा था। उस दौरान भी एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना का शिकार हुआ था, जिसका मलबा अफगानिस्तान के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में गिरा था। 
 

Created On :   30 March 2023 6:43 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story