Russian Embassy: पाकिस्तानी मीडिया ने कर दी ऐसी हरकत, रूसी दूतावास ने जमकर घेरा

पाकिस्तानी मीडिया ने कर दी ऐसी हरकत, रूसी दूतावास ने जमकर घेरा
पाकिस्तानी मीडिया ने रूस को लेकर कुछ ऐसा कहा है, जिसको लेकर उसका गुस्सा चरम पर पहुंच गया है। पाकिस्तानी मीडिया द फ्रंटियर की टिप्पणी को लेकर रूसी दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उसकी क्लास लगाई है।

डिजिटल डेस्क, मास्को। पाकिस्तान हमेशा ऐसी हरकत कर बैठता है, जिसकी वजह से उसकी दुनिया के सामने फजीहत हो जाती है। इस बार पाकिस्तानी मीडिया ने रूस को लेकर कुछ ऐसा कहा है, जिसको लेकर उसका गुस्सा चरम पर पहुंच गया है। पाकिस्तानी मीडिया द फ्रंटियर की टिप्पणी को लेकर रूसी दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उसकी क्लास लगाई है।

रूसी दूतावास ने शुक्रवार को कहा, "हमने पाकिस्तान के इंग्लिश अखबार द फ्रंटियर पोस्ट में प्रकाशित रूस विरोधी लेखों की एक सीरीज पर ध्यान दिया है। इस पत्रिका को पाकिस्तानी कहना मुश्किल है क्योंकि इसकी ग्लोबल न्यूज सर्विस का मुख्यालय वाशिंगटन में है। इस टीम पर अमेरिका का प्रभाव ज्यादा है और हमेशा रूस विरोधी कट्टरपंथियों, रूसी विदेश नीति और राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आलोचकों को प्राथमिकता देती है।"

रूसी दूतावास ने आगे बताया, "हम अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और संपादकीय बोर्ड के अलग दृष्टिकोणों वाले लेखकों को प्रकाशित करने के अधिकार का सम्मान करते हैं, हालांकि रूस विरोधी लेखों को देखकर यह सवाल उठता है कि क्या संपादकीय बोर्ड की नीति अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के बजाय रूस विरोधी ताकतों के राजनीतिक एजेंडे से प्रभावित है।"

दूतावास ने इस मामले में भी ऐतराज जाहिर करते हुए कहा कि इन न्यूज पेपर ने 7 अक्टूबर, 2025 को आयोजित मास्को फॉर्मेट कंसल्टेशन की खबर नहीं छापी है। इस मामले को स्थानीय मीडिया ने अच्छी तरह से कवर किया था। लेकिन इस पेपर ने कंसल्टेशन इवेंट से जुड़ी खबरों को कवरेज नहीं किया है।

रूस ने द फ्रंटियर पर सबूतों के साथ छेड़छाड़ के आरोप लगाए हैं और कहा, "वाशिंगटन स्थित फ्रंटियर पोस्ट के पत्रकार तथ्यों के साथ छेड़छाड़ कर रहे हैं ताकि रूस को आर्थिक पतन के कगार पर एक कमजोर देश के रूप में दिखाया जा सके।"

उसने आगे पलटवार करते हुए कहा, "भारी बाहरी दबाव का सामना करने के बाद भी रूसी अर्थव्यवस्था ने लगातार प्रगति दिखाई है। 2024 में, रूस की जीडीपी में 4.1% की वृद्धि हुई, जिसमें विनिर्माण जैसे कुछ क्षेत्रों में 8.5% तक की वृद्धि हुई। रूस की बेरोजगारी दर 2.5 फीसदी है और 2025 के लिए अपेक्षित औसत वार्षिक मुद्रास्फीति दर 6.5 से 7 फीसदी है।"

Created On :   7 Nov 2025 11:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story