छेड़ने वाले यात्री का फ्लाइट अटेंडेंट ने किया ऐसा हाल, हंस हंस कर लोटपोट हुए सहयात्री
- गलत तरीके से छुआ तो फ्लाइट अटेंडेंट ने ये हाल कर दिया
डिजिटल डेस्क, वॉशिंगटन। अमेरिका फ्रंटियर एयरलाइन्स का एक मामला सामने आया है। इस वीडियो में एक पैसेंजर टेप से बंधा नजर आ रहा है। और बहुत जोरों से मदद की गुहार भी लगा रहा है। ताज्जुब की बात ये है कि इस पैसेंजर की मदद करने की जगह अगल बगल बैठे पैंसेजर्स भी उस बंधे हुए सहयात्री का मजाक ही उड़ा रहे हैं। टेप से बंधे इस पैसेंजर का नाम Maxwell Wilkinson berry है।
महिला फ्लाइट अटेंडेंट से किया गलत व्यवहार, पैसेंजर को प्लेन के अंदर ही टेप से बांध दिया#frontier #frontierairlines #MaxwellBerry #FemaleFlightAttendent #flightattendant #USA pic.twitter.com/guaQ5o950Y
— Dainik Bhaskar Hindi (@DBhaskarHindi) August 6, 2021
हो सकता है कि बैरी को इस हाल में देख कर आपको भी इस पर दया आए। पर उसके इस तरह से बंधे होने का कारण पहले जान लीजिए। अपनी फ्लाइट में सफर करने वाले मुसाफिर का ये हाल फ्लाइट अटेंडेंट ने ही किया है। अटेंडेंट का आरोप है कि बैरी ने उसे गलत ढंग से छूने की कोशिश की। इस बात से गुस्साई फ्लाइट अटेंडेंट ने उसे टेप से बांध दिया।
इस घटना के बाद पुलिस ने जाँच पड़ताल के बाद यह बताया कि जब यह घटना हुई थी, तब बैरी ने शराब पी रखी थी । वहीं दूसरी तरफ फ्रंटियर एयरलाइन्स का बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने इस घटना को अंजाम देने वाले फ्लाइट स्टाफ मैंबर को निलंबित कर देने की जानकारी भी दी है। बाद में ये भी बताया गया कि क्रू मेंबर स्टाफ उस महिला फ्लाइट अटेंडेट के साथ खड़े हैं
इस घटना को लेकर बैरी ने बयान दिया है कि यह उसके जीवन का अब तक का सबसे बुरा अनुभव है। इस घटना के बाद लोग उन पर हंस रहे है और उनका मजाक भी बनाया जा रहा हैं, आगे बैरी ने कहा कि फ्रंटियर एयरलाइन्स के प्रोफेशनल स्टाफ और क्रू मैंबर ने उनके साथ बहुत गलत व्यवहार किया है। अभी इस मामले की जाँच और पूछताछ जारी हैं।
Created On :   6 Aug 2021 1:38 PM IST