चीन में औसत जीवन अपेक्षा साल 2025 में 78.3 वर्ष तक पहुंच जाएगी
- चीन में औसत जीवन अपेक्षा साल 2025 में 78.3 वर्ष तक पहुंच जाएगी
डिजिटल डेस्क, बीजिंग। सार्वजनिक सेवा के लिए देश की 14वीं पंचवर्षीय योजना (2021-2025) के अनुसार, चीन की औसत जीवन अपेक्षा 2019 में 77.3 वर्ष से बढ़कर 2025 में 78.3 वर्ष तक पहुंचने की उम्मीद है। राष्ट्रीय विकास एवं सुधार आयोग समेत 21 सरकारी विभागों की ओर से सोमवार को जारी योजना में कहा गया है कि 2025 तक नर्सिग होम में बुजुर्गो के लिए बिस्तरों की कुल संख्या एक करोड़ तक पहुंच जाएगी।
सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने योजना का हवाला देते हुए बताया कि 2025 में, नवनिर्मित शहरी क्षेत्रों और आवासीय समुदायों के 100 प्रतिशत बुजुर्गो के लिए सहायक सुविधाएं होंगी और बुनियादी वृद्धावस्था बीमा का कवरेज 95 प्रतिशत तक पहुंच जाएगा। योजना में कहा गया है कि प्रति व्यक्ति खेल सुविधाओं का क्षेत्र 2025 में 2.6 वर्ग मीटर तक पहुंच जाएगा।
(आईएएनएस)
Created On :   10 Jan 2022 6:30 PM IST