oops moment: पत्नी का हाथ थामने की कोशिश करते दिखे ट्रंप, VIDEO
डिजिटल डेस्क, वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर पत्नी का हाथ पकड़ने के लिए अजीब हरकत करते नजर आए हैं। फ्रांस के राष्ट्रपति और उनकी पत्नी का स्वागत करते वक्त ट्रंप की ये हरकत कैमरे में कैद हो गई। अब ट्रप और उनकी पत्नी के बीच इशारों में हो रही बातों का ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
Our two great republics are linked together by the timeless bonds of history, culture, and destiny. We are people who cherish our values, protect our civilization, and recognize the image of God in every human soul. pic.twitter.com/01c8iSGDB3
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) April 24, 2018
फ्रांस के राष्ट्रपति के वेलकम के वक्त कैमरे में कैद
दरअसल फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों अपनी पत्नी ब्रिगिट के साथ तीन दिवसीय यात्रा पर अमेरिका पहुंचे हैं। मंगलवार को डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ने व्हाइट हाउस में मैक्रों और उनकी पत्नी का वेलकम किया। स्वागत के दौरान जब चारों लोग साथ खड़े थे उस वक्त डोनाल्ड ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया का हाथ थामने की कोशिश करते कैमरे में कैद हो गए।
वीडियो में साफ दिख रहा है ट्रंप पत्नी का हाथ पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं। उंगलियों से टच करने के बाद वो मेलानिया के हाथ को हिलाते हैं। थोड़ी देर बाद मेलानिया ने ट्रंप का हाथ थाम लिया। जिसके बाद डोनाल्ड ट्रंप उन्हें थैंक्यू कहते भी नजर आए। अब ट्रंप और उनकी पत्नी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में ट्रंप की पत्नी मेलानिया सफेद कलर की ड्रेस में नजर आ रही हैं। उन्होंने ड्रेस के मौचिंग की हैट भी लगा रखी है।
पहले भी हाथ पकड़ने की कोशिश करते कैमरे में कैद हो चुके हैं ट्रंप
ये पहली बार नहीं है जब ट्रंप और मेलानिया हाथ पकड़ने को लेकर चर्चा में आए हैं। इससे पहले भी वो ऐसा करते कैमरे में कैद हो चुके हैं। पिछले साल मई में इजराइल दौरे की एक तस्वीर सामने आई थी जिसमें ट्रंप पत्नी मेलानिया का हाथ थामने की कोशिश कर रहे थे लेकिन मेलानिया पति डोनाल्ड ट्रंप का हाथ दूर करती नजर आई थीं। उसके बाद फरवरी में ट्रंप मेलानिया के साथ ओहियो ट्रिप के जब व्हाइट हाउस से निकले। उस वक्त भी वो पत्नी के हाथ में हाथ डालने की कोशिश कर रहे थे लेकिन तब भी डोनाल्ड ट्रंप अपनी इस कोशिश में नाकाम हो गए थे।
फ्रांस के राष्ट्रपति और ट्रंप के बीच बढ़ती नजदीकी
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और डोनाल्ड ट्रंप के बीच काफी नजदीकी भी नजर आई है। मैक्रोन और ट्रंप ने एक दूसरे के साथ फ्रेंच किस शेयर किया है।
40 साल के मैक्रों और 72 साल के ट्रंप के बीच किस की तस्वीर काफी वायरल हो रही है। किस एग्जिक्यूटिव मैंशन की सीढ़ियों पर किया गया है। इसके अलावा भी एक वीडियो सामने आया है जिसमें दोनों राष्ट्रपति के बीच गहरी दोस्ती नजर आ रही है।
मैक्रों और डोनाल्ड ट्रंप ने लगाया पेड़
बता दें कि मैक्रों और डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को वाइट हाउस के दक्षिणी लॉन में एक पेड़ लगाया था। ये पेड़ मैक्रों और उनकी पत्नी ब्रिगिट मैक्रों की ओर से तोहफे में दिया गया है।
“President Trump Calls the U.S.-France Relationship ‘Unbreakable.’ History Shows He’s Right.” https://t.co/L0gT4rvaJO
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) April 24, 2018
यूरोपियन सेसिल ओक का ये पेड़ साढ़े चार फीट लंबा होता है और इसका अस्तित्व 5 से 10 साल तक रहता है। ये पेड़ पहले विश्व युद्ध की जगह बेलेउ वुड्स से लाया गया है जहां 9000 से अधिक अमेरिकी सैनिक मारे गए थे.
Created On :   25 April 2018 11:35 AM IST