इमरान को दिया गया बहरीन का सर्वोच्च नागरिक सम्मान

Bahrains highest civilian honor given to Imran
इमरान को दिया गया बहरीन का सर्वोच्च नागरिक सम्मान
इमरान को दिया गया बहरीन का सर्वोच्च नागरिक सम्मान

मनामा, 16 दिसम्बर (आईएएनएस)। बहरीन के शाह हमाद बिन ईसा अल-खलीफा ने सोमवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को अपने देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया।

हमाद बिन ईसा अल-खलीफा ने इमरान का स्वागत अपने सखीर महल में किया। उन्होंने इमरान को बहरीन के सर्वोच्च नागरिक सम्मान किंग हमाद ऑर्डर ऑफ रेनेसां से नवाजा। इस मौके पर इमरान व शाह के बीच दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों के साथ-साथ क्षेत्रीय व वैश्विक स्थिति पर बात हुई।

शाह के निमंत्रण पर इमरान बहरीन पहुंचे हैं। यहां वह देश के राष्ट्रीय दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे। यह इमरान की बहरीन की पहली यात्रा है। उनके यहां पहुंचने पर हवाईअड्डे पर क्राउन प्रिंस सलमान बिन हमाद बिन ईसा अल-खलीफा ने उनका स्वागत किया और उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

इमरान ने बहरीन में प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ताओं में भाग लिया। इनमें आर्थिक मुद्दों और निवेश पर विशेष जोर रहा। इसके अलावा दोनों देशों के बीच उच्च शिक्षा, वैज्ञानिक अन्वेषण, खेल व मेडिकल के क्षेत्र में आपसी सहयोग बढ़ाने के लिए समझौता ज्ञापनों (एमओयू) पर दस्तखत किए गए।

भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बहरीन के सर्वोच्च नागरिक सम्मान किंग हमाद ऑर्डर ऑफ रेनेसां से पहले सम्मानित किया जा चुका है।

Created On :   16 Dec 2019 8:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story