नेटफ्लिक्स के साथ बराक - मिशेल ओबामा की डील

नेटफ्लिक्स के साथ बराक - मिशेल ओबामा की डील
हाईलाइट
  • ओबामा और मिशेल किस तरह के शो या सीरीज के साथ आएंगे ये फिलहाल पता नहीं चला है
  • लेकिन जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक उन्हें लेकर बनाए जाने वाले कार्यक्रम स्क्रिप्टेड भी होंगे और अनस्क्रिप्टेड भी।
  • पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल ओबामा ने ऑनलाइन मूवी स्ट्रीमिंग सर्विस नेटफ्लिक्स के साथ एक डील पक्की की है।
  • इस डील के मुताबिक ओबामा और मिशेल नेटफ्लिक्स पर नजर आएंगे।

डिजिटल डेस्क, वाशिंगटन। पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल ओबामा ने ऑनलाइन मूवी स्ट्रीमिंग सर्विस नेटफ्लिक्स के साथ एक डील पक्की की है। इस डील के मुताबिक ओबामा और मिशेल नेटफ्लिक्स पर नजर आएंगे। ओबामा और मिशेल किस तरह के शो या सीरीज के साथ आएंगे ये फिलहाल पता नहीं चला है, लेकिन जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक उन्हें लेकर बनाए जाने वाले कार्यक्रम स्क्रिप्टेड भी होंगे और अनस्क्रिप्टेड भी। 

 

 

नेटफ्लिक्स ने ट्विटर पर जानकारी दी है कि "ओबामा और मिशेल ने उनके साथ कुछ वर्षों का एग्रीमेंट साइन किया है जिसमें वो दोनो कई डॉक्यूमेंट्रीज का हिस्सा होंगे। इसके अलावा वो खास इंटरव्यू सीरीज और फीचर स्टोरीज में भी नजर आएंगे।"

 

अमेरिका की पूर्व प्रथम महिला मिशेल ओबामा भी ऑनलाइन मूवी स्ट्रीमिंग सर्विस नेटफ्लिक्स के साथ जुड़ने पर बेहद खुश और उत्साहित हैं। मिशेल ने कहा कि "बराक और मैंने हमेशा कहानियों की ताकत में विश्वास किया है, ताकि हम अपने आस-पास की दुनिया के बारे में अलग-अलग सोच सकें और मदद कर सकें। हम दूसरों के लिए अपने दिल और दिमाग खोलते हैं। नेटफ्लिक्स की शानदार सर्विस उन कहानियों के लिए एक बेहतरीन मंच है जिन्हें हम सभी से शेयर करना चाहते हैं। हम इस नई पार्टनरशिप को लेकर उत्साहित हैं। 

 

नेटफ्लिक्स एक अमेरिकी एंटरटेनमेंट कंपनी है जो ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के जरिए फिल्में और टीवी शो दिखाती है। रेवेन्यू के आधार पर देखें तो नेटफ्लिक्स  इंटरनेट की दुनिया में 10वीं सबसे बड़ी कंपनी है। भारत में इंटरनेट डाटा सस्ता होने के बाद से नेटफ्लिक्स यहां भी बड़ी तेजी से लोकप्रिय हो रही है।

Created On :   22 May 2018 9:57 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story