बेटी को कॉलेज छोड़ने के बाद खुद को संभाल नहीं पाए थे ओबामा

डिजिटल डेस्क, न्यूयॉर्क। किसी भी पिता के लिए सबसे भावुक क्षण वो होता है, जब बच्चे उससे दूर जाते हैं। और जब मामला बेटी का हो तो किसी भी पिता का भावुक होना स्वाभाविक है। अमेरिका जैसे महान शक्तिशाली देश के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा भी 2 बेटियों के पिता हैं और उनसे बेहद प्यार करते हैं। ओबामा ने एक कार्यक्रम में अपनी बेटी का जिक्र करते हुए भावुक हो गए और उन्होंने बताया कि जब वो अपनी बड़ी बेटी मालिया को कॉलेज छोड़कर लौट रहे थे तो खुद को संभाल नहीं पाए थे।
ऐसा लगा जैसा ओपन हार्ट सर्जरी कराई है
ओबामा ने बियू बिडेन फाउंडेशन के कार्यक्रम के दौरान बताया कि, "मैंने अपनी बड़ी बेटी को मालिया को कॉलेज छोड़ा तो गेट पर खड़े जोए और जेल बिडेन को मैंने बताया कि ऐसा लग रहा है कि मैंने ओपन हार्ट सर्जरी कराई है।" उन्होंने आगे कहा कि, "मैं उस वक्त इतना इमोशनल हो गया था कि मुझे रोना आ रहा था, लेकिन मैं इस बात के लिए प्राउड फील करता हूं कि मैं उसके सामने रोया नहीं। हालांकि उसे छोड़कर वापस आते वक्त मैं अपने आंसुओं को रोक नहीं पाया था।"
इस पल को हमेशा याद रखेंगे ओबामा
ओबामा ने आगे बताया कि वो इस पल को हमेशा याद रखेंगे। उन्होंने कहा कि, "भले ही हमने अपने जीवन में काफी कुछ हासिल कर लिया हो, लेकिन जीवन के अंतिम दिनों में वहीं बातें याद रहतीं हैं, जिनमें आपके बच्चों की खुशी शामिल होती है।"
पिछले महीने ही हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में लिया है एडमिशन
अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा दो बेटियों के पिता हैं मालिया और साशा। उनकी बड़ी बेटी मालिया ने पिछले महीने ही अंडर ग्रेजुएशन की पढ़ाई के लिए हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया है। जबकि छोटी बेटी साशा अभी हाईस्कूल की पढ़ाई कर रही है। इसी साल जनवरी में राष्ट्रपति के फेयरवेल प्रोग्राम के दौरान ओबामा ने कहा था कि वो अपनी दोनों बेटियों से बेहद प्यार करते हैं और उन्हें मालिया और साशा के पिता होने पर गर्व है।
Created On :   29 Sept 2017 9:18 AM IST