भारत पहुंचे ओबामा दिल्ली में यंग लीडर्स से कर रहे हैं बात, देखें Live

Barack Obama To Hold Town Hall In Delhi interact with Young leaders
भारत पहुंचे ओबामा दिल्ली में यंग लीडर्स से कर रहे हैं बात, देखें Live
भारत पहुंचे ओबामा दिल्ली में यंग लीडर्स से कर रहे हैं बात, देखें Live

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका के फॉर्मर प्रेसिडेंट बराक ओबामा शुक्रवार को भारत दौरे पर पहुंचे। "द ओबामा फाउंडेशन" की तरफ से दिल्ली में टाउनहॉल को ऑर्गनाइज किया गया है, जहां ओबामा देशभर के 300 यंग लीडर्स से बात कर रहे हैं। इस साल जनवरी में राष्ट्रपति पद से हटने के बाद ओबामा की ये पहली भारत यात्रा है। बताया जा रहा है कि अपनी भारत यात्रा के दौरान बराक ओबामा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करने वाले हैं। बता दें कि भारत दौरे से पहले ओबामा ने चीनी प्रेसिडेंट शी जिनपिंग से मुलाकात की।

यहां देखें ओबामा के टाउनहॉल की लाइव स्ट्रीमिंग

बराक ओबामा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर अपने भारत दौरे के बारे में जानकारी दी थी। इस वीडियो में ओबामा ने कहा था, ‘मैं उन लोगों से बातचीत करना चाहता हूं, जो भारत में बेहतरीन काम कर रहे हैं। हम भारत के हर हिस्से में काम रहे यंग लीडर्स से बातचीत के लिए एक टाउन हॉल ऑर्गनाइज करने जा रहे हैं। टाउन हॉल में यंग लीडर्स मुझे बताएंगे कि उन्होंने अपनी कम्युनिटीज को बेहतर बनाने के लिए क्या काम किए हैं या कर रहे हैं।" ओबामा ने आगे कहा कि "हम जानना चाहते हैं कि हमारा फाउंडेशन भारत के यंग लीडर्स की किस तरह मदद कर सकता है। हमारा फाउंडेशन समाज में नई खोज को अहमियत देना चाहता है। हम लोगों की जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए उन्हें स्किल्स बताना चाहते हैं।

भारत की तारीफ में क्या कहा? 

ओबामा फाउंडेशन की तरफ से जारी बयान में भारत की भी काफी तारीफ की गई थी। बयान में कहा गया था कि "भारत की कुल आबादी में ज्यादातर लोग 35 साल से कम उम्र के हैं। यह लोग देश में सकारात्मक बदलाव के लिए नए तरीके आजमा रहे हैं। यह तरीके भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के लिए फायदेमंद होंगे। भारत विविधताओं से भरा देश है। भारत का लोकतंत्र सिखाता है कि कैसे इतनी विविधताओं के बावजूद यहां कई समुदाय एक साथ रहते हैं।"

ऐसे देख सकते हैं लाइव प्रोग्राम

नई दिल्ली में होने वाले "द ओबामा फाउंडेशन" के इस प्रोग्राम की लाइव स्ट्रीमिंग भी की जाएगी। इस प्रोग्राम को Obama.org पर लाइव देखा जा सकेगा। इससे पहले ओबामा फाउंडेशन बर्लिन, जकार्ता और साउ पाउलो में भी इस तरह के प्रोग्राम कर चुका है। बता दें कि ओबामा नरेंद्र मोदी की दोस्ती काफी अच्छी रही है। दोनों लीडर्स कई मौके पर एक-दूसरे से मिल चुके हैं।

2 साल बाद आ रहे हैं भारत

बराक ओबामा 2 साल बाद भारत यात्रा पर आ रहे हैं। आखिरी बार ओबामा 26 जनवरी 2015 को भारत यात्रा पर आए थे। उस वक्त ओबामा रिपब्लिक डे पर बतौर चीफ गेस्ट शामिल हुए थे। उनके साथ उनकी वाइफ मिशेल ओबामा भी आईं थीं। अमेरिकी राष्ट्रपति रहते हुए ओबामा दो बार भारत की यात्रा कर चुके हैं। इससे पहले ओबामा 2010 में भी भारत आ चुके हैं। यहां आपको बता दें कि राष्ट्रपति पद से हटने के बाद ओबामा की ये पहली भारत यात्रा है। 

Created On :   1 Dec 2017 9:19 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story