बाइडन की तेल इंडस्ट्री खत्म करने की टिप्पणी पर स्पष्टता की जरूरत

Bidens remarks about ending the oil industry need clarity
बाइडन की तेल इंडस्ट्री खत्म करने की टिप्पणी पर स्पष्टता की जरूरत
बाइडन की तेल इंडस्ट्री खत्म करने की टिप्पणी पर स्पष्टता की जरूरत
हाईलाइट
  • बाइडन की तेल इंडस्ट्री खत्म करने की टिप्पणी पर स्पष्टता की जरूरत

वाशिंगटन, 24 अक्टूबर (आईएएनएस)। एक टीवी बहस के दौरान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टिप्पणी पर उनके प्रतिद्वंदी जो बाइडन ने कहा कि वह तेल इंडस्ट्री बंद करना चाहते हैं। इसके बाद डेमोक्रेट इस मामले पर पैदा हुए भ्रम को दूर करने में लगे हैं।

बीबीसी ने शनिवार को बताया कि बाइडन के सहयोगियों ने कहा कि वह जीवाश्म ईंधन पर मिलने वाली सब्सिडी को खत्म करने के बारे में बात कर रहे थे, न कि उद्योग को।

इस बीच डेमोक्रेट ने कोरोनावायरस को लेकर फिर से ट्रंप पर हमला करते हुए कहा, उन्होंने इस मामले में अमेरिका को उसके हाल पर छोड़ दिया है।

गुरुवार की रात नैशविले में बहस के दौरान ट्रंप ने अपने प्रतिद्वंदी से पूछा, क्या आप तेल इंडस्ट्री को बंद कर देंगे? इस पर बाइडन ने जबाव दिया, हां, मैं तेल इंडस्ट्री से ट्रांजिशन करूंगा क्योंकि यह इंडस्ट्री बहुत प्रदूषण फैलाती है।

बाइडन ने कहा कि जीवाश्म ईंधन को समय के साथ नवीकरण की जा सकने वाली ऊर्जा के जरिए प्रतिस्थापित किया जाना चाहिए ताकि अमेरिका शून्य कार्बन उत्सर्जन की ओर बढ़ सके।

बता दें कि बाइडन चुनावों में लगातार बढ़त बनाए हुए हैं। लेकिन यह बढ़त बहुत छोटी और कुछ राज्यों में ही है, ऐसे में मतदाताओं का असल रुख 3 नवंबर को ही सामने आ सकता है। वहीं 5.3 करोड़ से अधिक अमेरिकी कोरोनावायरस के कारण पहले ही मेल के जरिए रिकॉर्ड स्तर पर मतदान कर चुके हैं।

एसडीजे/वीएवी

Created On :   24 Oct 2020 6:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story